कुशलगढ़ 15 मई
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
कुशलगढ़ 15 मई जन-जन की आस्था के केंद्र भगवान राम यह कथा का आयोजन गो संत रघुवीर दास महाराज के मुखारविंद से 26 मई से 3 जून तक आयोजित किया जाएगा
प्राचीन राम मंदिर परिसर में आयोजित रामकथा को लेकर पोस्टर पोस्टर स्टीकर बैनर पत्रकविमोचन के अवसर पर
श्री राम चरित्र मानस कथा का आयोजन के पूर्व पोस्टर बैनर पोस्टर विमोचन का आयोजित किया गया समारोह मैं राम मंदिर निर्माण समिति के *संरक्षक कैलाश राव* ने कहा कि भगवान राम हमारे जन जन की आस्था के केंद्र हैं कुशलगढ़ प्राचीन राम मंदिर पुनः निर्माण के पूर्व रामचरित्र मानस कथा का *आयोजन गौ भक्त संत श्री रघुवीर दास महाराज* के सानिध्य में होगा 26 मई को 1000 कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जहां रामकथा का आयोजन का का उद्देश्य राम चरित्र मानस के नायक राम हैं जिनको एक मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में दर्शाया गया है जोकि अखिल ब्राह्मण के स्वामी हरिनारायण भगवान के अवतार है जबकि महर्षि वाल्मीकि कृत रामायण में राम को एक आदर्श चरित्र मानव के रूप में दिखाया गया है जो संपूर्ण मानव समाज या सीखता है जीवन को किस प्रकार जिया जाए भले ही उसमें कितने भी विघ्न हो तुलसी के राम सर्व शक्तिमान होते हुए भी मर्यादा पुरुषोत्तम हैं
*पोस्टर विमोचन के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी* कहां की राम चरित्र मानस कथा का आयोजन को लेकर नगर में एक उत्साह उमंग और जन-जन में आस्था एक ही राम कथा मैं भगवान राम की कथा का श्रवण करे
समिति के सचिव एडवोकेट हरेंद्र पाठक हेमेंद्र पंड्या हेमेंद्र गायरी ललित गोलेछा कमलेश टेलर कालू सिंह देवदा राजेश राठौड़ राकेश कोठारी पंकज दोषी अरुण जोशी संजय जमादार पिठ्या दुर्गा शंकर शर्मा आदि उपस्थित थे