जलदाय विभाग द्वारानिशुल्क भेजे जाने वाले पानी के टैंकर ₹400 में देखिए वीडियो में

 जयपुर जलदाय विभाग झोटवाड़ा के दादी का फाटक पंप पर भरने वाले पानी के निशुल्क टैंकर टैंकर चालकों द्वारा आमजन से 350 ₹400 लेकर तुरंत 20 मिनट में डिलीवरी टैंकर खाली आमजन के घर पर करके आते हैं बताया जाता है कि जलदाय विभाग द्वारा निशुल्क टैंकर सहायक अभियंता कार्यालय मैं दर्ज रजिस्टर में एंट्री होने के बाद निशुल्क भेजे जाने वाले टैंकरों की ओटीपी संबंधित जन डिमांड धारी उपभोक्ता पार्षद या अन्य कॉलोनियों के मोबाइल पर ओटीपी जाने के बाद ही निशुल्क टैंकर दादी का फाटक पंप से भरकर उपरोक्त स्थान पर भेजे जाते हैं जोकि पूर्ण निशुल्क राजस्थान सरकार जलदाय विभाग की सेवा है लेकिन टैंकर चादेखें वीडियो में देखिए वीडियो में







लकों कि ठेकेदार से मिलीभगत होने के कारण पानी के भरे हुए टैंकरों को 350 ₹400 में आमजन को पैसे लेकर तुरंत 20 मिनट के अंदर स्थान पर डिलीवरी कर दी जाती है ज्ञात हो कि पानी की कमी को पूर्ण करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है बताया जाता है कि विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय मैं दर्ज रजिस्टर्ड होने के बाद आमजन के टैंकर 15 से 20 दिन के अंदर पहुंचते हैं बाकी कई उपभोक्ता या जरूरतमंदों के टैंकर तो पहुंचते ही नहीं है और 350 से ₹400 देकर टैंकरों को कभी भी डिलीवरी ले सकते हैं हम आपको उपरोक्त दे गई जानकारी के अनुसार हम आपको इसका एक वीडियो भी दिखा रहे हैं जिसमें साफ ₹400 में टैंकर 20 मिनट में डिलीवरी का सौदा किया गया जो जलदाय विभाग राजस्थान सरकार के मुंह पर सीधा तमाचा है जो आमजन के निशुल्क भेजने वाले टैंकरों को रुपए लेकर भेजा जाता है

टिप्पणियाँ