प्लेन के बाथरूम में छिपा रखा था 50 लाख का सोना, शारजाह से लखनऊ लौटे युवक को कस्टम ने पकड़ा

 प्लेन के बाथरूम में छिपा रखा था 50 लाख का सोना, शारजाह से लखनऊ लौटे युवक को कस्टम ने पकड़ा



सुभाष तिवारी लखनऊ


लखनऊ।अवैध रूप से सोने को छिपाकर लाने के लिए तस्कर तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं,लेकिन कस्टम विभाग की टीम तस्करों को आसानी से पकड़ लेती है।ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी का है।जहां रविवार को अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है।कस्टम की टीम ने शारजाह से आई फ्लाइट से एक यात्री के पास से अवैध रूप से लाया जा रहा 977 ग्राम सोना बरामद किया। इस सोने की कीमत 50,80,400 रुपए बताई जा रही है। कस्टम की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।


कस्टम की टीम ने शारजाह से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या 6E1412 से एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। टीम को युवक के पास काले टेप से लिपटा हुआ एक पैकेट मिला। इस पैकेट को खोला गया तो उसमें सोना बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि वह फ्लाइट से अवैध रूप से सोना लाया है।टीम ने युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने सोने को पेस्ट बनाकर एक पैकेट फ्लाइट के बाथरूम में भी छिपा रखा है।इसके बाद टीम ने फ्लाइट के बाथरूम में काले टेप से चिपका सोना भी बरामद कर लिया। टीम युवक से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है।


आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कस्टम की टीम ने उसके पास से 30.55 लाख रुपए का लगभग 630.45 ग्राम सोना जब्त किया था। व्यक्ति का सोना छिपाने का तरीका हैरान करने वाला था। उसने तस्करी करने के लिए अपने सिर पर विग के अंदर सोने को छिपाकर रखा था। कस्टम विभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र