जैकी गैंग नैनी में बेख़ौफ़ घूम रहा था पर पुलिस को भनक नही लगी, लापरवाही पर इंस्पेक्टर समेत 5 सस्पेंड

 जैकी गैंग नैनी में बेख़ौफ़ घूम रहा था पर पुलिस को भनक नही लगी, लापरवाही पर इंस्पेक्टर समेत 5 सस्पेंड



सुभाष तिवारी लखनऊ


प्रयागराज : हाईकोर्ट के जज के रिश्तेदार की सगाई समारोह में 5 लाख के जेवरात और नक़द पर हाथ साफ़ करने वाला इंटर-स्टेट जैकी गैंग वारदात को अंजाम देने से पहले 10 महीने तक नैनी में ही घूम रहा था। पर थानेदार समेत किसी बीट इन-चार्ज को इस बात की भनक तक नही लगी। 


भाजपा के पूर्व सांसद से सम्बंधित कान्हा श्याम होटल में 12 मई को हुए हाई-प्रोफ़ाइल समारोह में घटी बड़ी चोरी को लेकर शासन भी गंभीर हो गया। नतीजन चोरी का खुलासा 5 दिन में हो गया और अब हर उस पुलिसकर्मी पर गाज गिर रही है जिसकी लापरवाही से गैंग आसानी से घटना को अंजाम दे भागने में सफल रहा। 


एसएसपी अजय कुमार के अनुसार नैनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुशलपाल सिंह, दारोगा आशीष यादव और यश करन यादव, 02 बीट आरक्षी अजीत प्रजापति एवं मिश्री लाल पर निलम्बन की कार्यवाही की गयी है।


उन्होने कहा कि अंतर्राज्यीय लुटेरों के गिरोह “जैकी गैंग” के कुख्यात सदस्य थाना नैनी क्षेत्र के चक रघुनाथ क्षेत्र में पिछले क़रीब 10 माह से अपराधी पंकज सिंह के घर में किराए के मकान में रह रहे थे, परन्तु ना तो थाना प्रभारी को, ना ही आस पास के चौकी प्रभारियों को और ना ही बीट आरक्षियों को कोई भनक लग सकी। 


अतः कार्यों में घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर सभी को निलंबित किया गया। सभी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को कहा है की सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले, भ्रष्टाचारी, कदाचारी, अपराधियों, दबंगों, जुआरियों, सट्टेबाज़ों तथा दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।

अन्तर्राज्यीय कुख्यात लुटेरा गैंग का भाण्डाफोड़। गैंग के 05 बदमाश गिरफ्तार। संदिग्ध/लूट/चोरी के कीमती आभूषण, एप्पल आईफोन और हज़ारों की नकदी बरामद। सनसनीखेज़ घटना में प्रयुक्त आल्टो कार और कई संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद।

टिप्पणियाँ