गांधीनगर की सूचारू पानी सप्लाई के लिए बोरिंग का निरीक्षण किया

 गांधीनगर की सूचारू पानी सप्लाई के लिए बोरिंग का निरीक्षण किया



आबूरोड। आबूरोड पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने बताया जलदायक विभाग एवं रूडीफ़ के द्वारा आबूरोड़ नगरपालिका शहर के कुल 18 बोरिंग किये गए हैं इन सब बोरिंग को जलदायक विभाग की टंकियों से जोड़कर पानी की सप्लाई पूरे शहर की पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से की जाएगी और गांधीनगर क्षेत्र के लिए 4 बोरिंग पम्प का शुभारंभ किया गया जिससे इस क्षेत्र के पानी की समस्या का हल हो सकेगा इस अवसर पर भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया, नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, राधेश्याम शाक्य, सुरेखा मोदी, नीरज शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश कुमार जलदायक विभाग के हेमन्त गोयल, रूडीफ अधिकारी सुनील विश्नोई आदि उपस्थित रहे।  


गांधीनगर पानी की समस्या से झुंज रहा।

पिछले तीन माह से गांधीनगर पानी की समस्या से झुंज रहा है एलएंडटी द्वारा चल रहे सीवरेज कार्य को लेकर पुरे शहर में रोड़ खोदने से जगह-जगह पाइप लाइन तोड़ने से कइयों के घरो में पानी भी आना बंद हो गया है इसके लिए प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े खोखले वादे किये जा रहे है रूडीफ की लापरवाही से पाइप लाइन बिछाने के बाद उसके ऊपर रोड़ बना दिया गया उससे किसी-किसी के पानी आना भी बंद हो गया है वार्ड वासियो द्वारा रूडीफ जूनियर इंजिनियर को अवगत कराने के बावजूद आज-कल, आज-कल करके गुमराह किया रहा है। जिससे वार्ड वासी हेडपम्प का पानी पी रहे है जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा पहले एक दिन छोड़कर एक दिन पानी दिया जा रहा था लेकिन पिछले तीन माह से तीन-चार दिन छोड़कर पानी दिया जाता है। जिसका कोई समय तय नहीं है जिससे शिवजी कॉलोनी, कारीगर मोहल्ले में रहने वाली कामकाजी महिलाये पुरे दिन पानी का इंतजार करती रहती है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र