जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रिय संगठन के ऐसे एक मातृ क्रांतिकारी जिन्हे आजाद नाम से भी जाना जाता हैं, उस क्रांतिकारी एडवोकेट अनिल कुमार गालव आजाद के आवाहन पर आज दिनांक 9/05/2022 को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप सिंह जी के जन्मदिन
पर कुन्हाडी क्षेत्र मे स्थित महाराणा प्रताप जी की विशाल प्रतिमा का माल्यार्पण कर अपने संगी साथियों सहित एकत्रित होकर
हिंदूआ सूरज वीर शिरोमणि के आदर्शो, वीरता और पराक्रम का ध्यान करते हुए, स्वामी भक्त चेतक सहित महाराणा प्रताप को प्रणाम कर, स्वयं को गोरवान्वित करने का सुअवसर प्राप्त हुआ
वन्दे मातरम जय हिंद जय भारत जय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जय