*कुशलगढ मुस्लिम महासभा कमेटी कुशलगढ़ के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ*
*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*
जिसमे 10 जोड़ों ने एक साथ निकाह कबूल किया कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कलाम व नातेरसूल से की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक रमिला खड़िया
ने कहा कि सामूहिक निकाह से शादी में खर्च की बचत के साथ समरसता को बढ़ावा मिलता है
विशिष्ट अतिथि बांसवाड़ा अंजुमन सदर शोएब खान उर्फ विक्की लाला, कुशलगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बबलू मईडा सामूहिक विवाह से खर्चीली शादियों पर रोक लगती है
नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी , सामूहिक विवाह एक अच्छा संदेश है और आयोजक विगत 5 वर्षों से करते आ रहे हैं उसमें राज सरकार की योजनाओं का लाभ भी मिलता है
प्राचार्य भीम जी सुरावत लाल सिंह जी अध्यापक कुशलगढ़ अंजुमन नायब सदर नाजिर खान मोबीन जी मिर्जा बांसवाड़ा एनएसयूआई अध्यक्ष आदि गणमान्य नागरिक मंच की रौनक बने रहे। कमेटी मेंबर आन परवेज खान जावेद खान के द्वारा आए हुए मेहमानों का फूल माला पहनाकर इस्तेमाल किया गया कार्यक्रम में वक्ताओं ने मुस्लिम समाज उत्थान एवं शिक्षा पर प्रकाश डाला एवं दूल्हा दुल्हन जोड़ों को निकाह व भावी भविष्य की मुबारकबाद दी गई साथ कुशलगढ़ नगर की प्रतिभाओं समाजसेवी एवं परीक्षा में कामयाब हुए भाई बहनों को सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन मध्य प्रदेश प्रभारी मुस्तकीम मकरानी द्वारा किया गया संपूर्ण कार्यक्रम मुस्लिम महासभा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रियाज शेख के नेतृत्व में संपन्न कराया गया एवं 3 महीने से चल रही तैयारी को कुशलगढ़ नाथपुरा रामगढ़ पार्टी आदि टीमों ने मिलकर अंजाम दिया। सद्दाम हुसैन आसिफ शेख अमीन भाई अब्दुल कादिर मोइन व कमेटी के आदि सदस्य कार्यक्रम के अंत तक बने रहे ।रियाज भाई के द्वारा सभी कमेटी के मेंबरों का दिल से शुक्रिया अदा किया।