गौसंत रघुवीर दास महाराज ने किए शक्तिपीठ चौंसठ जोगणियां धाम के दर्शन श्रद्धालुओ को मिला संत दर्शन का लाभ

 गौसंत रघुवीर दास महाराज ने किए शक्तिपीठ चौंसठ जोगणियां धाम के दर्शन

श्रद्धालुओ को मिला संत दर्शन का लाभ




कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरोना पाटन स्थित प्रसिद्ध एवं प्राचीन शक्तिपीठ चौंसठ जोगणियां धाम पर कुशलगढ़ में नौ दिवसीय रामकथा कर रहे ब्रह्मा नाम छींछ के गौसंत रघुवीर दास महाराज ने रविवार को शक्तिपीठ मंदिर परिसर में मां चौंसठ जोगणियां के दर्शन कर पूजा अर्चना की वहिं मौके पर मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओ से वार्तालाप कर नन्हे मुन्हे बच्चों पर प्रेम जताते हुए कहा कि बच्चे भगवान का रुप होते हैं वाकाई में यह शक्तिपीठ अतिप्राचीन होकर दर्शनीय स्थल हैं जहां आनै पर स्वत ही आध्यात्मिक शक्ति का आभास होता है कुशलगढ़ के दूर दराज क्षेत्र ही नहीं यहां गुजरात,मध्यप्रदेश,राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न प्रदेशों से श्रद्धालू माता के दर्शन के साथ मनोकामना मांगते हैं जो पूरी होती है इस दौरान मंदिर समिति के व्यवस्थापक डॉ मधूसूधन शर्मा ने शक्तिपीठ के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह शक्तिपीठ 17 वी शताब्दी का है वर्ष 2001 में यहां खुदाई के दौरान अति प्राचीन प्रतिमाएं जमीन के भू गर्भ से निकली है जिसमें वास्तुअनुसार बांसी पहाड़पुर के पत्थरों से जोगणियां माता के मंदिर कार्य प्रगति पर है वहिं महिषासुर मर्दनी विष्णु भगवान की प्रतिमा भी दर्शनार्थ हेतु सजा संवारकर रखी गयी है जिनके छोटे मंदिर बनना भी प्रस्तावित उक्त मंदिर के इतिहास पर मुम्बई की लियो फिल्म प्रायवेट लिमिटेड ने जोगणियां महिमा पर फिल्म भी बनाई है वहिं चौंसठ जोगणियां चालिसा अष्टक की पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है उक्त धाम पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी पूजा अर्चना कर चुकी है प्रत्येक रविवार को उक्त धाम पर भक्तो का तांता लगा रहता है तथा निसंतान दंपति ,लकवाग्रस्त रोगियों के लिए उपकरण नाम वरदान साबित हो रहा है यहां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ साथ दोनों नवरात्र में गरबो और यज्ञ का आयौजन किया जाता है वहिं सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण डिंडोर ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी भी यहां समय समय पर दर्शन लाभ लेते रहे हैं इस दौरान सांई भक्त हेमेंद्र पण्डया ,विजय पडियार,तलवाड़ा से आए गौशाला पदाधिकारी तथा संत के साथ आए सभी भक्तगण मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र