कुशलगढ़ के प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए आयोजित नौ दिवसीय रामकथा


*कुशलगढ़ के प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए आयोजित नौ दिवसीय रामकथा




के दूसरे रोज गांधी चौक स्थित धर्म नगरी में नगर व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कथा का स्वर्ण किया संगीत मई राम कथा का श्रवण करने भक्तजन जय कारा लगा रहे थे*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

व्यास पीठ पर बैठकर गो संत रघुवीर दास महाराज अपने मुखारविंद से प्रवचन के दौरान महिलाएं भाव विभोर होकर नाचने की लगी


नगर के मध्य गांधी चौक परिसर में व्यास पीठ से रघुवीर दास जी महराज ने श्रद्धा और विश्वास के साथ शिव चरित्र का सुन्दर वर्णन किया। 

रघुवीर दास महाराज ने कहा कि जीवन में श्रद्धा विश्वास है तो आपके जीवन सफल और सार्थक हैं

अपने पास संपत्ति ज्यादा और कम हो सकती है यह हमारे पूर्व कर्म के फल का प्रतीक ह

उन्होंने कहा कि संत का दर्शन हमें हो जाता है मानो भगवान के दर्शन की समान है सत्संग से हमें जीवन में बहुत लाभ मिलते हैं श्रद्धा जानकी माता सीता के प्रतीक है वह विश्वास भगवान राम के चरित्र का अनुसरणपर निर्भर करती है

 श्रद्धा और विश्वास जीवन का आधार है श्रद्धा और विश्वास जीवन में उतार लिया जाए तो संतोष सच्चे आनंद की अनुभूति होती है यही तो जीवन यात्रा में नीरसता को हटाकर सरसता भर्ती है तथा हमारे अंत करण की मलीनता को दूर करती है हमें श्रद्धा और विश्वास जीवन में सच्चे सुख शांति मिलती है घर में शांति चाहिए तो जानकी माता जीवन की चरित्र कीकथाएं और उनका अनुसरण करें जीवन में आनंद चाहते तो भगवान श्री राम के जीवन का चरित्र का स्मरण करें

महाराज श्री ने कहा कि भगवान शिव का जन्म नहीं हुआ वह स्वयंभू है लेकिन पुराणों में उनकी उत्पत्ति का विवरण मिलता है विष्णु पुराण के अनुसार ब्रह्मा भगवान विष्णु की नाभि कमल से पैदा हुए जबकि शिव भगवान विष्णु के माथे के तेज से उत्पन्न हुए बताए गए हैं विष्णु पुराण के अनुसार माथे के तेज से उत्पन्न होने कारण ही शिव हमेशा योग मुद्रा में रहते हैं

विष्णु पुराण में वर्णित शिव के जन्म की कहानी शायद भगवान शिव का एकमात्र बाल रूप वर्णन किया गया है 




 *कथा विश्राम के बाद मुख्य यजमान कमलेश भाटिया पूर्व पार्षद मंजू भाटिया पूर्व ने व्यासपीठ की आरती उतारी। इस अवसर पर घोड़ादरा मंदिर के महंत सीताराम महराज एवं निर्माण समित के सदस्य पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर, राम मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक कैलाश राव अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी*

*नपा प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबिया,ललित गोलेछा, कमलेश टेलर मनीष नेमा विप्रो के,हेमेंद्र पंड्या, तिलोत्तमा पंड्या। मधुबाला राव दिव्या पंड्या साधना पवार अरुण जोशी सुनील शर्मा मिश्रीमल राठौड़ मनोहर भाटिया रजनीकांत सूत्रधार महिंद्र ट्रेलर अशोक जोशी मोहकमपुरा एवं आसपास के गांवों के भक्त मौजूद थे*

टिप्पणियाँ