कुशलगढ रतलाम मार्ग हुआ खस्ताहाल ,पेचवर्क की दरकार

 कुशलगढ रतलाम मार्ग हुआ खस्ताहाल ,पेचवर्क की दरकार 



कुशलगढ से रतलाम वाया बाजना पाटन मार्ग की दूरी कुशलगढ से एमपी सीमा तक 33 किमी है जो सडक टूकडे टुकडे मे बनी होकर घाटा से खाटलीमहुडी और छोटी सरवा से करणघाटी मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जानलेवा गड्डे हो चुके है ।उक्त मुख्य मार्ग की सडक स्टेट हाइवे कहलाती है तथा पूरे क्षेत्र को एमपी राजस्थान से जोडने मे महत्वपूर्ण है क्षेत्रवासियो ने बताया कि सडक के निर्माण के समय विभाग द्वारा ध्यान नही देने से बनने के बाद पहली बारिश मे ही उक्त सडक का डामर उखड कर निकल गया था जहा सडक पांच साल की गारंटी अवधि मे होती है नियमानुसार पेचवर्क का प्रावधान है लेकिन विभाग मुख्य मार्ग की उक्त सडक को सुधारने की दिशा मे ध्यान नही देने से वाहनधारी खासे परेशान हो रहे है क्षेत्रवासियो की मांग है कि बारिश पूर्व उक्त गड्डे पड चूकी सडक पर पेचवर्क कर राहत प्रदान की जाए .

टिप्पणियाँ