राजमहल में नशामुक्ति का संकल्प

 राजमहल में नशामुक्ति का संकल्प


 अभियान के संचालक पनवाड़ प्रिंसिपल हंसराज मीणा देवखेड़ा ने राजमहल ,जिला टोंक में लोगो को नशामुक्ति का संकल्प दिलाते हुए कहा कि नशा करने से जीवन बर्बाद हो जाता है व्यक्ति का विवेक खत्म हो जाता है कई प्रकार की बीमारियां हो जाती है असिस्टेंट कस्टम कमिश्नर कजोड़मल मीणा ने भी इस दौरान नशा छोड़कर शिक्षा पर जोर देने की बात कही,उन्होंने कहा कि नशा करने से सामाजिक,आर्थिक,शारीरिक नुकसान होता है इस दौरान सलामत अली, बैनालाल लोधा,गुलाबचंद गुप्ता,पुरुषोत्तम सोनी,भोजराम गुर्जर,रामनारायण लोधा,रोशन कुमार महर,अब्दुल सलाम, मोइनुद्दीन सहित उपस्थित लोगो ने इस पहल का समर्थन किया साथ ही क्षेत्र में संचालित शराब कि अवैध दुकानों को बंद करने पर भी चर्चा की ओर पूरा समर्थन देने का निर्णय लिया

टिप्पणियाँ