एएनएम एलएचबी संघ ने नर्सिंग दिवस पर अपनी मांगों को लेकर दिया धरना।

 एएनएम एलएचबी संघ ने नर्सिंग दिवस पर अपनी मांगों को लेकर दिया धरना।



जे पी शर्मा 


जयपुर । एलएचबी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान ने जयपुर के शहीद स्मारक पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सभी जिलों की एलएचवी/एएनएम ने दो दिवसीय धरने के रूप में मनाया । धरने के प्रथम दिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा, प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजा बर्मा, प्रदेश संरक्षक कामना सक्सेना, प्रदेश कोषाध्यक्ष रजनी सोनी , प्रदेश प्रवक्ता "शकुंतला रावत" ने कहा कि राजस्थान सरकार ने पदनाम परिवर्तन सभी नर्सेज को नर्सिंग ऑफिसर बनाकर कर दिए मगर महिला केडर एलएचबी/एएनएम के नहीं किया गया है जो उनके साथ सौतेला व्यवहार जैसा किया है । जबकि राजस्थान सरकार ने संगठन की मांग को बजट में पूरा करने का आश्वासन दिया था । लेकिन महिला केडर को भूल गए । उन्होंने राजस्थान सरकार से अपील है कि आप हमें भी नर्स मानते हुए एएनएम से पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर एवं एलएचवी से सीनियर सर्किल हैल्थ नर्स ऑफिसर पदनाम परिवर्तन के आदेश जारी किए जाए । एएनएम थर्ड ग्रेड है तो थर्ड ग्रेड के बराबर उनका ग्रेड पे 3600 किया जाए । राजस्थान सरकार द्वारा महिला केडर की मांगों पर ध्यान नहीं देने से उनका शोषण राजस्थान में आज तक किया जा रहा है । इस मौके पर शीला यादव, रेशम कौर, प्रवीण चौहान, निशा शर्मा, विमला बेरवा, सुनीता वर्मा, मीणा पारेता, कोमल खींची शकुंतला रावत, बाला राठौड़, नारायणी देवी सोनी, सुशीला चौधरी भी उपस्थित थीं ।

टिप्पणियाँ