तंबाकू कैंसर का सबसे अहम कारण ‌,,,,,अर्चना गादिया*

 कुशलगढ़ 31 मई 


*तंबाकू कैंसर का सबसे अहम कारण अर्चना गादिया*





*ललिता गोलेछाकी रिपोर्ट*

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मेहता कांपलेक्स में रोटरी क्लब की महिला विंग की ओर से आयोजित बैठक में *महिला विंग के अध्यक्ष कवित्री अर्चना गादिया* ने कहा कि आज के रोज विश्व भर में तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है तंबाकू सेवन सेजल्दी शुरू होताहै दुष्परिणाम उतना ही गंभीर होता है वयस्क व्यक्ति के नियमित धूम्रपान करने कारण अधिक मृत्यु की संभावना रहती है इनमें आधे से अधिक तो अधेड़ अवस्था में ही अपनी जीवन लीला समाप्त कर देते हैं उन्होंने कहा कि महिला विंग कुशलगढ़ की जनजाति बाहुल्य पांडवासाथ बस्ती में जाकर विगत महा जागरूकता अभियान चलाकर तंबाकू निषेध शराब निषेध अभियान चलाया था पर वह क्लब के माध्यम से किया जा रहा है

*महिला विंग की सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट तृप्ति मेहता* ने कहा कि तंबाकू के सेवन से प्रमुख कैंसर हृदय रोग उच्च रक्तचाप फेफड़े व स्वास्थ्य मुद्दों की रोक प्रमुख कैंसर में तो खासतौर से मुंह का कैंसर गले का कैंसर का कैंसर आदि हमें इस घातक जानलेवा होता है

तंबाकू को निषेध कराने के लिए हम सब को आगे आना होगा और जागरूकता अभियान चलाना होगा

*रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र गादिया* ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू रहित दिवस के रूप में मनाता है बरसों से तंबाकू रहित विकास का नारा दे रहे हैं उसके अनुसार सभी सरकारों का दायित्व है तंबाकू के बढ़ते दुष्परिणाम से बच्चे और नौजवान और महिलाएं गिरफ्त में आ रही है हमें जागरूकता अभियान चलाना होगा

*क्लब के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र कंसारा* ने कहा कि रोटरी क्लब महिला विंग ने अभियान चलाकर तंबाकू निषेध शराब छोड़ो अभियान का जागरूकता अभियान चला रखा है उन्होंने ताकि तंबाकू के दुष्परिणाम उतना ही गंभीर होता है तंबाकू सेवन करने वाले कैंसर से मौत तो हो रही है वह ना सिर्फ इसका सेवन करने वाले को भी मार रहा है बल्कि आसपास रहने वाले लोग भी चपेट में आ रहे हैं उन्होंने कहा कि तंबाकू बिक्री पर विक्रेता तंबाकू निषेध की जानकारी देता है और सरकार ने भी स्कूल हॉस्पिटल आदि स्थलों से 100 मीटर दूरी पर इन चीजों को बेचने का प्रतिबंध है अगर इसकी पालना नहीं करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रावधान है

रोटरी के क्लब चार्टर्ड *अकाउंटेंट पथिक मेहता* ने कहा कि तंबाकू सेवन से घातक परिणाम आ रहे हैं किंतु हम सबको मिलकर इसके सेवन करने वाले को इसके दुष्परिणाम बताने के साथ जागरूकता अभियान भी चलाना होगा

*रोटरी क्लब के पत्रकार पंकज लुणावत* ने अपने विचार में कहा कि तंबाकू के के कारण कैंसर के अलावा अन्य बीमारियां से व्यक्ति ग्रसित हो रहे हैं 

*महिला विंग की राज्यश्री बम* ने कहा कि तंबाकू के सेवन से हमने कई लोगों,की मोते हुई

 नगर में इसके दुष्परिणाम के कारण युवाओं की मौतें हुई है

*दीप्ति लुणावत में अपने विचार व्यक्त किए*

*संचालन सीए पार्थिक मेहता* ने किया *आभार पंकज लुणावत किया*

टिप्पणियाँ