काशी में तुलसी घाट पर गंगा में नहाते समय डूबे दो युवक,पुलिस पर लग रहा लापरवाही का आरोप
सुभाष तिवारी लखनऊ
वाराणसी।तुलसी घाट पर गंगा में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।युवकों के डूबने की सूचना पर भेलूपुर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। एनडीआरएफ के गोताखोरों ने दोनों डूबे युवकों के शव को गंगा से बाहर निकाला।भेलूपुर पुलिस ने दोनों युवकों के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रहने वाले अभिमन्यु सिन्हा और भदोही के समीर विश्वकर्मा सोमवार सुबह गंगा में नहाने के लिए तुलसीघाट अपने दोस्तों के साथ पहुंचे थे।नहाते समय दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।साथ में आए साथियों के चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक युवक गहरे पानी में चले गए।
दोनों युवकों के साथियों ने बताया कि अभिमन्यु और समीर दुर्गाकुंड स्थित प्राइवेट हॉस्टल में रहकर मेडिकल की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग करते हैं। सोमवार को तीन-चार दोस्तों के साथ गंगा नहाने आए थे। अभिमन्यु और समीर के दोस्तों ने बताया कि पुलिस को सूचना समय पर देने पर भी पुलिस काफी देर से आई। पुलिस ने अगर तत्परता दिखाई होती तो शायद अभिमन्यु और समीर की जान बच सकती थी।इस पूरे मामले में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक रमाकांत दुबे ने बताया कि दोनों युवकों के परिजनों के सूचना दे दी गई है।परिजनों के वाराणसी पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया गया है।