*लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं अनेक सामाजिक शैक्षणिक संस्थाओं ने श्रीमती मुरारका को दी श्रद्धांजलि*
*लक्ष्मणगढ आदर्श विद्या मंदिर में उद्योगपति भामाशाह समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका की धर्मपत्नी श्रीमती मीना देवी मुरारका के निधन पर एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं शैक्षणिक संस्थाओं ने श्रीमती मुरारका को श्रद्धांजलि दी उद्योगपति भामाशाह समाजसेवी काशी प्रसाद मुरारका एवं उनके परिवार के द्वारा लक्ष्मणगढ़ में अनेक जनकल्याणकारी कार्य एवं समाज सेवा के कार्य किए गए हैं लक्ष्मणगढ़ शहर में पूरे राजस्थान का सबसे भव्य रोडवेज बस डिपो इसी परिवार की अनुपम भेंट एवं अनुकरणीय अविश्वसनीय कार्य है वक्ताओं ने कहा कि अगर हम सब को इनको सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो इनके द्वारा किए गए जन कल्याणकारी सेवा कार्यों को आगे बढ़ाना होगा* और इनके समाज सेवा के कार्यों को निरंतर इसी गति से चलाना होगा अन्यथा इनके द्वारा किए गए प्रयास निष्फल हो जाएंगे और इनका सपना साकार नहीं हो पाएगा इन के सपने को साकार करने के लिए हमें इनके सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते रहना होगा *मुरारका परिवार की तरह सभी भामाशाहों को अपनी जन्मभूमि के लिए इसी तरह सेवा कार्यों के लिए आगे आना चाहिए* इस श्रद्धांजलि सभा में लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ सहित अनेक सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं, राजनेताओं - प्रशासनिक अधिकारियों, आम जनमानस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।