कुशलगढ़ *समीप मध्यप्रदेश के* *अलीराजपुर में एक अनोखा विवाह हुआ यहां के एक पूर्व सरपंच ने एक ही मंडप में अपनी तीन प्रेमिका के साथ शादी की*

 *कुशलगढ़ 

*समीप मध्यप्रदेश के* *अलीराजपुर में एक अनोखा विवाह हुआ यहां के एक पूर्व सरपंच ने एक ही मंडप में अपनी तीन प्रेमिका के साथ शादी की*




*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

जानकारी अनुसार चारों करीब 15 साल से लिव-इन में रह रहे थे दूल्हे ने शादी के कार्ड में तीनों प्रेमिका का नाम भी छपाया

शादी में इनके 6बच्चे भी बाराती बनकर समाज के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे

प्राप्त जानकारी अनुसार *नानपुर गांव मोरियाफलिया* के *पूर्व सरपंच समरथ मौर्य* ने *अपनी तीन प्रेमिकाओं नान भाई मेला बहन सकरी देवी के साथ शादी की*

समरथ को इन तीनों से अलग अलग समय पर प्यार हुआ

वह 15 साल से वह अपनी तीनों प्रेमिकाओं के साथ रह रहा था

इस दौरान इनके 6बच्चे भी हुए 15 साल पहले समरथ की माली हालत अच्छी नहीं थी इसलिए वह प्रेमिकाओं के साथ शादी नहीं कर पाया था अब वह सक्षम है

उसके पास खेती-बाड़ी है उसने आदिवासी रीति रिवाज से उसने शादी की

*समरथ मौर्य के इन तीन पत्नियों से 6 बच्चे हैं*

*समरथ मौर्य 35 वर्ष पहली पत्नी नान बाई 33 वर्ष 4 बच्चे* *हैं तीन लड़कियां वह एक लड़का है*

*दूसरी पत्नी मेला बाइ 29 साल है* *एक लड़का है*

*तीसरी पत्नी सकरी बाई से एक लड़का है*

बिना शादी के समाज में नहीं थी मान्यता

इस कारण समाज समुदाय में लिव इन में रहना और बच्चे करने की छूट है लेकिन बिना शादी के परिवार के किसी भी सदस्य को मांगलिक कार्य शामिल होने की इजाजत नहीं है

इसके चलते समरथ ने अपनी तीन प्रेमिका के साथ 15 साल बाद साथ फेरे लिए

प्राप्त जानकारी अनुसारभारतीय संविधान का अनुच्छेद 342 आदिवासी रीति रिवाज और विशिष्ट सामाजिक परंपराओं को संरक्षक देता है इसलिए इस अनुच्छेद के अनुसार समर्थक मौर्य एक साथ तीन दुल्हनों से शादी गैर कानून नहीं मानी जाएगी इस इस अनूठी शादी के निमंत्रण कार्ड एक दुल्हन तीन दुल्हन के साथ निमंत्रण जमकर वायरल हुआ जिसे आमजन के द्वारा बड़े ही चटकार के साथ देखा जा रहा है

दूल्हे समर्थन मौर्य और उसके बच्चे शादी से काफी खुश हैं उन्हें शादी समारोह में जमकर डांस भी किया यह द्वारा ने स्थानीय लोग शादी समारोह में शामिल हुए खास बात यह रही कि शादी में निमंत्रण कार्ड एक दूल्हा तीन दुल्हन के नाम छपे हुए थे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र