*कुशलगढ़ मजदूरी* *करने सूरत गए युवक की* *दर्दनाक मौत मृतक के घर मातम वृद्ध मां* *मृतक की पत्नी*
*बेसुध हो गए, घर में मातम छाया*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
नगर से 10 किलोमीटर दूर धूम्मट पंचायत के गांव
रातीमहुडी का *युवा भानु कटारा पुत्र लाला 26 वर्ष* रोजगार के लिए सूरत गुजरात विगत 1 माह पूर्व गया था
घर की माली हालत ठीक नहीं थी भानु की वृद्ध मां70वर्षी कमली वह उसकी 25 वर्ष की पत्नी अनंता वह
5 वर्ष की बेटी रितिका 3 वर्ष का पुत्र कृष्ण और 18 माह की अबोध बालिका मीनाक्षी को छोड़कर और रोजगार के लिए सूरत गया हुआ था जहां ईट निर्माण की फैक्ट्री में कार्य कर रहा था दो रोज पूर्व ईट से भरी ट्रक में बैठकर सूरत के कामरेज क्षेत्र में ट्रक चल रही थी अचानक ट्रक पलट गई जहां भानु कटारा की दर्दनाक मौत हो गई मौत की सूचना उसी फैक्ट्री में काम कर रहे उसके बड़े भाई ने परिजनों को दी जानकारी मिलते ही पंचायत का *सरपंच कमिल भाई* इट के फैक्ट्री मालिक से वार्तालाप की उसने आश्वासन दिया कि हम यहां जो भी खर्च व बीमा कंपनी से क्लेम दिलाएंगे ऐसा आश्वासन के बाद शव का पोस्टमार्टम कर सब मृतक के घर पहुंचा जहां मृतक की मां कमली पत्नी अंता का रो रो के बुरा हाल था वही बच्चे कुछ समझ पाते गांव में शोक छा गया मृतक का अंतिम संस्कार गांव के पास श्मशान घाट पर किया गया परिजन को संभालने वाला कोई नहीं है रोजगार का एकमात्र संरक्षक ही हादसे में मौत हो जाने से घर की स्थिति विकट बनी हुई है
गांव के प्रभु लाल कटारा भंवर लाल संतोष कटारा ने मुख्यमंत्री से मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने की मांग की है