कुशलगढ़ ग्राम पटोलिया में हुरतिंग खड़िया मेमोरियल मार्शल आर्ट एवं आर्चरी एकेडमी कुशलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित

 कुशलगढ़  ग्राम पटोलिया में हुरतिंग खड़िया मेमोरियल मार्शल आर्ट एवं आर्चरी एकेडमी कुशलगढ़ के तत्वाधान में आयोजित



15 दिवसीय तीरंदाजी एवं कराटे प्रतिभा प्रशिक्षण के दूसरे दिन एकेडमी में पहुँचकर, माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर खेल का शुभारंभ किया और साथ ही समस्त बच्चों द्वारा जिला खेल अधिकारी श्री धनेश्वर मईडा जी के आगमन पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।


इस दौरान प्रतियोगिता में शामिल समस्त बच्चों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया रे उंनको प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया, क्योंकि एक दिन यही बच्चे अपने माता-पिता के साथ अपने क्षेत्र का नाम खेलों के माध्यम से रोशन करेंगे सभी बच्चों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए, एक दूसरे का सम्मान करने व एक जुट रहने के प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ