पट्टी में लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस, रमईपुर नेवादा में बनी टंकी का लाभ नही ले पा रहे है ग्रामीण*

 *पट्टी में लाखो की लागत से बनी पानी की टंकी बनी शोपीस, रमईपुर नेवादा में बनी टंकी का लाभ नही ले पा रहे है ग्रामीण*



सुभाष तिवारी लखनऊ


*पट्टी*

पट्टी में लाखों की लागत से बना हुआ पानी की टंकी का पानी सप्लाई ना होने से सरकार की महत्वकांक्षी योजना विफल दिखाई दे रही है। पानी का सप्लाई के लिए बना हुआ मोटर खराब है तो वह गांव के लिए सप्लाई की गई पाइप भी कई जगह टूट चुकी है । यह स्थिति कमोबेश एक दशक से दिखाई दे रही है । जिस के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर कई बार दुरुस्त करने की कोशिश तो की गई लेकिन परिणाम सिफर रहा।

     पट्टी तहसील क्षेत्र के विकासखंड आसपुर देवसरा अंतर्गत रमईपुर नेवादा गांव के बीच में पानी की टंकी का निर्माण 2006 में किया गया था। उस समय जब पानी की टंकी बनी तो लोगों को यह उम्मीद थी कि प्रत्येक घर को स्वच्छ जल आसानी से सुलभ हो पाएगा । लगभग डेढ़ साल तक पानी की सप्लाई होती रही, लेकिन उसके बाद उस में खराबी आनी शुरू हुई तो वह आज तक बदस्तूर जारी है। पानी की सप्लाई के लिए पाइप कई जगह टूट गई है तो वही मोटर भी खराब हो गई प्रशासनिक स्तर पर शिकायत के बाद उस पर कोई अमल नहीं किया गया। 

गांव के रहने वाले नन्हे लाल का कहना है कि पानी की सप्लाई टंकी से नहीं हो पा रही है । मोटर खराब है टंकी से निकलने वाला पानी बालू देता है जो कि पीने योग्य नहीं है इसके संबंध में शिकायत किया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ वही पूर्व प्रधान राकेश यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसके लिए कई बार प्रशासनिक स्तर पर बैठक भी हुई लेकिन पानी की टंकी दुरुस्त नहीं हो सकी । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा से बात करने पर उन्होंने कहा की काफी पहले पानी की टंकी का निर्माण किया गया था अभी इसके संबंध में दुरुस्त कराने की बात चल रही है।

टिप्पणियाँ