अखिल भारतीय खटीक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय खटीक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन



भीलवाड़ा 
        अखिल भारतीय खटीक समाज के प्रवक्ता पंकज डीडवानिया ने बताया ग्राम मानपुरा में खटीक समाज के साथ हुए घटना में न्याय दिलाने हेतु अखिल भारतीय खटीक समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाज को आह्वान कर ज्ञापन देने हेतु निवेदन पर ज्ञापन दिया। संस्था के महासचिव एडवोकेट राजू डिडवानिया, सीताराम पहाड़िया, राधेश्याम चंदेल द्वारा ज्ञापन तैयार किया गया। 
        ज्ञापन में मानपुरा, तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा में खटीक समाज के साथ जो घटना घटित हुई, जिसमें खटीक समाज लड़को को मंदिर में प्रवेश नही करने, व उनके साथ मारपीट कर घायल करने, एस.सी./एस.टी. व खटीक समाज को बिंदौली नही निकालने, व छुआछूत करने, दलित खटीक समाज पर अभद्र टिप्पणी करने, आदि अमानवीय, असामाजिक, अनैतिक, अविधिक व असैवधानिक कृत्य जो कथित उच्च समाज विषेश द्वारा किए जाने हेतु रैली निकाली गई, रैली सांगानेरी गेट, भीलवाड़ा से प्रारम्भ हुई, जिसमें खटीक समाज सहित विभिन्न गावो के एस.सी./एस.टी. के गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए, विशाल जन सैलाब उमड़ पड़ा, बाबा साहब के नारो के साथ मानपुरा में हुई घटना के संबंधित नारो, से भीलवाड़ा खचाखच भरे बाजारों के बीच गगन गुंजाय मान हो गया, पैदल, बाइको स्कूटी, मोटर कार जिसके पास जो था चल दिया।
        रेली में खटीक समाज व अन्य एस.सी./एस.टी. के संगठनों का विशाल जन समूह, नारो से गुंजायमान, प्रत्येक शख्स आक्रोश, जुनून लिये, व अति उत्साहित अचंभित कर देने वाली विशाल रैली ... रेलवे स्टेशन सर्किल पर आदरणीय बाबा साहब अम्बेडकर पर माल्यार्पण कर कलक्टर परिसर के बाहर पहुंचे जहां विनोद बुलिवाल,बंशी लाल पटेल, पूर्व सरपंच सीताराम खटीक, मोतीलाल सिंघानिया, शैलेंद्र डीडवानिया ने संबोधित किया जिसमें कहा कि बाबा साहब ने हमें कलम पकड़ाई है, यही हमारा हथियार है, व इसी से हम लड़ेंगे व जीतेंगे, हम शांति के समर्थक है, मेहनत कर खाना हमारा पैसा है, स्वाभिमान हमारा आभूषण है, लेकिन जाति विशेष के लोगों ने हमारे समाज के लोगों को जो क्षति पंहुचाई है हम छोड़ेंगे नहीं, हमे न्याय चाहिए, तत्पश्चात रेली जिलाधीश कार्यालय पहुंची।
        देश इस साल आज़ादी का 75वां अमृतोसव मना रहा है, इसके विपरित इतने सालो बाद भी वही छुआ छूत, बारात नही निकाल ने देना, निकालने पर मारपीट, गाली गलौच, व यहां तक हत्या करने पर भी उतारू हो जाते है, महिलाओं से छेड़छाड़/बदसुलूकी अभी भी जारी है, यह सब राजनेतिक व धार्मिक संरक्षण के नही हो सकता, अपराधियों को निसंदेह संरक्षण प्राप्त है, व हो सकता है, मानपुरा, मांडलगढ़ प्रशासन व पुलिस भी दबाव में है जिससे जाहिर है अभी तक भी अपराधी पकड़े नही गए, जबकि उन पर संगीन धाराएं एफ.आई.आर. में दर्ज है, अक्रोशित व अति उत्साहित व गुंजायमान नारो के बीच प्रतिनिधि दल ने श्रीमान जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा, श्रीमान कलेक्टर साहब ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुना, व शीघ्र अतिशीघ्र न्याय दिलाने व अपराधियों को कटघरे में पहुंचाने का आश्वासन दिया।
        खटीक समाज भीलवाड़ा ने श्री मान कलेक्टर साहब को कहा कि 5 दिन तक हम देखेंगे यदि उसके उपरांत भी हमें न्याय नहीं मिला तो जिले का प्रत्येक एससी एसटी सड़को पर होगा ... श्रीमान के आश्वासन पश्चात रैली विसर्जित हुई, ज्ञापन देने में पधारे सभी तहसील के समाजजन उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ