स्थानीय प्राचीन मंदिर का भव्य निर्माण हो यह पुनीत कार्य शीघ्र पूरा हो खड़िया*

 *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*



*कुशलगढ

*राम मंदिर का निर्माण वह भी होगा*

*स्थानीय प्राचीन मंदिर का भव्य निर्माण हो यह पुनीत कार्य शीघ्र पूरा हो खड़िया*


राम मंदिर परिसर में क्षेत्रीय *विधायक जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* की मुख्य अतिथि में राम मंदिर निर्माण समिति वह गणमान्य नागरिक नागरिकों की बैठक *आयोजित बैठक में खड़िया* ने कहा कि मेरा प्रयास है कि नगर का राम मंदिर नागनाथ महादेव मंदिर और मंगलेश्वर धाम पर मंदिर व अन्य निर्माण कार्य हेतु राज सरकार देवस्थान मंत्री मेरी वार्तालाप हुई वार्तालाप का परिणाम है कि आज विभाग द्वारा बांसवाड़ा से अमर सिंह भाई कुशलगढ़ पहुंचे हैं और मंदिर निर्माण की पूर्ण जानकारी विभाग को देकर मंदिर का निर्माण हो यह प्रयास मेरा विगत 2 वर्षों से है

मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है और राम मंदिर प्राचीन मंदिर है और निर्माण हुए 140 वर्ष हो चुके हैं ऐसी स्थिति में मंदिर के छत बहाने से छतिग्रस्त हो चुके हैं हमारा प्रयास है कि शीघ्र शीघ्र राज्य सरकार वह देवस्थान विभाग से प्रयास कर अधिक से अधिक धनराशि प्राप्त कर मंदिर निर्माण कराने का पूर्ण प्रयास कर रही हूं मुझे आप सबका स्नेह मिल रहा है

,*बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक कैलाश राव अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अग्रवाल जिला योजना समिति* *सदस्य रजनीकांत खाब्या कांग्रेस वरिष्ठनेता हंसमुख लाल सेठ सचिव एडवोकेट हरेंद्र पाठक नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी राजकुमार प्रजापत ललित गोलेछा हेमेंद्र पंड्या कमलेश टेलर मनीष नीमा पुजारी अमन व्यास* *आदि उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ