अवैध रूप से टेंकरो से पानी का व्यवसाय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


 

*अवैध रूप से टेंकरो से पानी का व्यवसाय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन


,*

--------------------------------------------------------------

आमेट ()(),ग्राम वरदडा,सियां के ग्रामीणों ने कुभंलगढ एसडीएम को एक ज्ञापन देकर अवेध रूप से टेकरो से पानी का व्यवसाय करने वालो को रोकने की मांग की।

 योगेन्द्रसिंह परमार,लक्ष्मणसिंह, नाथूसिंह,वरदीसिह,बाबूसिंह,महेन्द्रसिंह,प्रेमसुख,सोलाराम,रतनसिंह,कानसिंह,केशरसिह,प्रेमसिंह,घीसाराम, कानसिंह,भंवराराम आदि ने कुभंलगढ एसडीएम को दिये ज्ञापन मे बताया कि हमारे ग्राम वरदडा एवं सियां गाँवो से रोजाना अवैध रूप से पानी के टेंकरो को आसपास की होटलों में ले जा रहे हैं।जिससे हमारे गाँवो क़ई कुओ में पानी कम पड़ गया है जिससे हमारे गाँवो में पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।गांव के पास ही तीर्थस्थल वैरो का मठ से प्रतिदिन चोरी छिपे पानी के टेंकर द्वारा अवेध रूप से पानी को भरकर ले जाया जा रहा है।पानी का अवैध रूप से दोहन कर पानी का व्यवसाय किया जा रहा हैं।वर्तमान में हम ओर हमारे मवेशी के लिए पानी का भारी संकट उत्पन्न हो गया है। पानी के व्यवसाय को रोका नहीं गया तो हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे अतः आप पानी के इस अवैध व्यवसाय को रोका जाने का

टिप्पणियाँ