जयपुर पुलिस थाना आर,एस,ओ,पी लखनोर जिला मधुबनी बिहार में श्रीमती किरण देवी व मनी झा ने रंजिश बस झूटा मुकदमा पुलिस थाना से मिलीभगत कर दर्ज करवाया है प्रकरण संख्या 77/2022 मैं चार जनों के विरुद्ध मारपीट जेवरात छीनने का आरोप लगाया गया है जानकारी के अनुसार इन चार व्यक्तियों में से एक आरोपी मिट्ठू सन ऑफ प्रमोद झा को बनाया गया जोकि जयपुर में निवास करते हैं तथा जयपुर के वैशाली नगर एक मोबाइल शॉप पर सर्विस करते हैं ज्ञात हो कि घटना 30 अप्रैल 2022 को काली मंदिर नवटोल थाना लखनोर स्टेट बिहार में घटित होना बताया गया है जिसमें मिट्ठू झा सन ऑफ प्रमोद झा जयपुर अपने शॉप पर कार्यरत थे जिन्हें पुलिस थाना द्वारा मिलीभगत किरण देवी द्वारा आरोपी बनाकर उपरोक्त के गांव पर पुलिस कर्मियों द्वारा नाजायज रूप से परेशान करने तथा मुकदमा खत्म करवाने की एवज में लाखों रुपए की डिमांड करने तथा हर महीने चौथ वसूली के नाम पर रुपया देने के लिए वाद्य करने हेतु पुलिस थाना कर्मियों द्वारा मिट्ठू झा के पिता,
चाचा जोकि गांव में रहते हैं वहां पर पुलिस थाना कर्मी द्वारा मिट्ठू को गिरफ्तार करने के लिए दबाव बनाने दिनांक 3 मई 2022 तथा 5 मई 2022 को पुलिस कर्मियों द्वारा पहुंचने पर अवगत हुआ कि आप के विरोध एक मुकदमा दर्ज हुआ है जिसकी सूचना मिट्ठू झा को जयपुर उनके पिता ने दी जो घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे वह जयपुर अपने मोबाइल शॉप पर कार्यरत थे को झूठा आरोपी बिना तफ्तीश के पुलिस थाना द्वारा बना लिया गया है इस संबंध में जयपुर निवास का प्रमाण पत्र जयपुर शॉप पर काम करते हुए का फोटो में तथा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा लेटर पैड पर उपरोक्त घटना के समय जयपुर होने का उल्लेख लिखित में दिया गया है जो मिट्ठू झा द्वारा बिहार स्टेट के पुलिस कमिश्नर को एक प्रति भेज कर उचित न्याय करने की मांग की गई है तथा झूठा मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करने की भी मांग की गई है जिससे ऐसी घटनाओं के समय किसी अन्य व्यक्ति को आरोपी बनाने में अंकुश लग सकेघटना के समय जयपुर दुकान पर शोरूम मोबाइल लॉन्च करते हुए शॉप का उद्घाटन करते हुए