अभिरूचि शिविर में नौनिहालों ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*


*अभिरूचि शिविर में नौनिहालों ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस*





झुझुनूं -- 31 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त पितराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक किया गया।


सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, रोवर रेंजर्स, जनसामान्य को संबोधित करते हुये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी उत्पन्न होती है। जिससे मानव जीवन खतरे में हो जाता है। श्री काला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन दिनोदिन बढ़ रहा है। नशीले पदार्थों के सेवन से अभिभावको, युवाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को रोकना चाहिए तथा उन्हें समझाना चाहिए कि इनके सेवन से मानव शरीर का नुकसान होता है।


इस अवसर पर सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई तथा अन्त में शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।


*प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत* - सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताऐं- निबंध भाषण एवं पोस्टर प्रतियागिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


*इनकी रही उपस्थिति* - इस अवसर पर स्थानीय संघ अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, स्काउटर ताराचन्द .राजेश कुमार, जसवंत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, गाइडर चन्द्रकला, राजबाला, रेणु एस.जी. वी. अमरचन्द बियाण, रोवर मेट दिनेश कुमार, रेंजर संजू कुमावत, गंगा कुमारी सहित अभिरूचि शिविर के छात्र-छात्राऐं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र