कुशलगढ़ मीठी मंगलेश्वर पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन आज सर्व कामना के लिए यज्ञ में आहुति दी गई महंतों की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा* *के साथ मां शारदे मैया की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई*

 *कुशलगढ़ मीठी मंगलेश्वर पर चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दूसरे दिन आज सर्व कामना के लिए यज्ञ में आहुति दी गई महंतों की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा*

 *के साथ मां शारदे मैया की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

 हजारों भक्तों के जयकारे के


 सााजथ 51




कुंडी यज्ञ में आहुतियां दी गई परमपिता परमात्मा की बड़ी ही अनुकंपा हुई कि आज यज्ञ देव प्रसन्न हुए और आकाश लोक से भी परमपिता परमात्मा ने बारिश की बूंदों के रूप में आशीर्वाद प्रदान किया पंच दशनाम जूना अखाड़ा के सचिव महत मोहन भारतीपंच दशनाम जूना अखाड़ा महामंत्री महंत कमलेश्वर भारती जी श्री महत दिसंबर भारती जी श्रीमान शिवानंद सरस्वती जी एवं अस्त कौशल महंत कमल भारती जी एवं थाना पति राज भारती जी एवं यज्ञ में बैठे हुए जजमान सभी भक्तों आयोजक मंडल की कमेटी सनातन मंडल की समिति एवं सभी भक्तों ने मिलकर आज के धार्मिक अनुष्ठान किया कल होगी यज्ञ की पूर्णाहुति एवं महा प्रसादी भंडारा सर्वजन हिताय सर्वजन कामना को संरक्षण मानव खुशहाल रहें यही कामना लेकर यह प्रभु प्रेरणा से धार्मिक अनुष्ठान मत मंगलेश्वर पर हो रहा है जिसकी कल्पना होती होगी हजारों भक्तों के लिए महा प्रसादी होगी महंत मठ मंगलेश्वर की दिवाकर भारती ने बताया कि यह चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सर्व समाज के कल्याण एवं सर्व समाज की खुशहाली की कामना लेकर सर्व समाज के बंधुओं के सहयोग से यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हो रहा है

यजमान एडवोकेट गणपत दातला पंचायत समिति प्रधान कानहिग रावत शह पत्नी सही 51 जोड़ों ने दी आहुतियां

टिप्पणियाँ