कुशलगढ़ नगर क्षेत्र में शांति बनी रहे यह सब के* *प्रयास होने चाहिए बलवीर *मीणा*

 *कुशलगढ़  नगर क्षेत्र में शांति बनी रहे यह सब के* *प्रयास होने चाहिए बलवीर *मीणा*



*अफवाह पर ध्यान न देकर* *पुलिस को को जानकारी अवश्य दें महिपाल सिंह सिसोदिया*


*ललित गोलेछा की रिपोर्ट*

कुशलगढ़ थाना परिसर में

 शांति समिति व सीएलजी की मीटिंग *पुलिस उप अधीक्षक बलवीर मीणा* *की अध्यक्षता* में वह सीआई महिपाल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति मेंआयोजित की गई मीटिंग मीटिंग में उपस्थित गणमान्य वह समुदाय के व्यक्ति की मौजूदगी में पुलिस *उप अधीक्षक बलवीर मीणा* ने कहा कि हम सबको क्षेत्र में शांति बनाने के लिए हर कदम प्रयास करने होंगे कोई भी घटना दुर्घटना न हो इसके लिए हम सब कुशलगढ़ की परंपरा अनुसार अच्छे माहौल में कार्य करें अपराधियों पर पुलिस की निगाहें 

कोई व्यक्ति कानून हाथ में ना लें और हमें शांति और सोहरार्थ पूर्ण वातावरण बनाकर रहना चाहिए उन्होंने कहा कि आगामी समय में हमें सबको मिलजुल कर किसी भी बहकावे में आकर क्षेत्र में कोई व्यवधान उत्पन्न हो यह हमारे प्रयास होने चाहिए

*सीआई महिपाल सिंह सिसोदिया* ने कहा कि

मीटिंग में कही किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर कोई जानकारी मिले पुलिस को सूचित करें हमें हमारे क्षेत्र में शांति बनी रहे यह प्रयास होने चाहिए उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी वह मकान मालिक किराएदार की पूरी जानकारी रखकर ही उसे किराए का कमरा दे

*जिला योजना समिति के सदस्य नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खबरिया* ने कहा कि हम सब एकजुट होकर कोई भी अफवाह पर ध्यान। न देकर नगर और क्षेत्र में अपनी एकता का परिचय दें

इस अवसर पर कांग्रेस के *वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य हसमुखलाल सेट* ने कहा कि हमारे यहां शांति की परंपरा बनी हुई है इसको हम बरकरार रखें

बैठक में गणमान्य नागरिकों ने शांति व्यवस्था के साथ नगर के पीपली चौराया मामा जी मूर्ति से लगाकर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की साथ ही कहा कि मेन बाजार बांसवाड़ा रोड थांदला रोड पर दुकानदारों ने अपने दुकान के आगे किरायेदारों को बसाकर सड़क को सकड़ी कर दी आवागमन बाधित कर दिया है इन बाजारों में दुपहिया वाहन चलाना भी मुश्किल हो चुका है अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो कोई अपनी घटना हो गई इस पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका में आगामी दिनों में सामूहिक मीटिंग बुलाकर निर्णय लिया जाए

*बैठक में मुस्लिम समाज के सदर जलालुद्दीन शेख भूपेंद्र टेलर रितेश गादिया पूर्व पार्षद तुलसीराम चौहान वहीद भाई पार्टी नीति निगम कंकू बैन शहीद शांति समितियों सीएलजी के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे*

टिप्पणियाँ