सिहोट बड़ी में विश्व जैव विविधता दिवस मनाया।

 सिहोट बड़ी में विश्व जैव विविधता दिवस मनाया।


 स्काउट गाइड एवं नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहोट बड़ी के इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने विश्व जैव विविधता दिवस के मौके पर वर्ष 2022 की थीम "सभी जीवन के लिए एक साझा भविष्य का निर्माण" के अनुसार स्काउट गाइड के बालक बालिकाओं से अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया जिसमें निबन्ध, प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से जीवो के साझा जीवन के भविष्य को प्रकाशित किया साथ ही पेड़ एवं पक्षियों के परिंडो में पानी डाला गया निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीता चित्रकला में निकिता जांगिड एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रिंकू वर्मा रही द्वितीय स्थान निबंध प्रतियोगिता में लक्ष्य जांगिड चित्रकला में रितिका मीना एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिव्या कुमावत रही।

टिप्पणियाँ