नर्सिंग कर्मियों का पुष्प देकर मिठाई खिलाकर किया सम्मान*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस*


*नर्सिंग कर्मियों का पुष्प देकर मिठाई खिलाकर किया सम्मान*



*लक्ष्मणगढ़* आज 12 मई गुरुवार को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप जिला अस्पताल मै अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मियों को पुष्प देखकर मिठाई खिलाकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया* और नर्सिंग कर्मियों द्वारा की जा रही सेवा के लिए उनका हौसला बढ़ाया और धन्यवाद ज्ञापित किया क्योंकि इन्हीं नर्सेज के कारण ही मरीजों की अच्छे से देखभाल हो सकती है इन्हीं की कठिन मेहनत एवं तपस्या का परिणाम है कि आम आदमी बीमारियों से लड़ पाता है इन्हीं की सेवा भावना से रोगी जल्दी ठीक होकर अपने घर जाता है इसलिए इन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इन्हें मिठाई खिलाकर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, सुनील कुमार माली, सुरेंद्र मंडार, संजय कुमावत, सुशील जोशी, परमेश्वर लाल, रामकरण ख्यालिया, रामलाल, मनोज मिश्रा, रिछपाल, घीसाराम, मुकेश, अमिता, सरिता, सुशीला मीना, विनीता, मंजू नेहरा, मंजू ढाका, अनिता, मंजू, सुशीला, सरस्वती, बजरंगलाल सहित अस्पताल के अनेक नर्सिंग कर्मी एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ