बिजली कटौती और लुकाछिपी का खेल छोटी सरवा मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जले

 बिजली कटौती और लुकाछिपी का खेल 

छोटी सरवा मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जले


इन दिनो कोयले की कमी से पूरा प्रदेश बिजली संकट के दौर से गुजर रहा है शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मे दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है जिससे भीषण गर्मी मे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है कुशलगढ उपखंड मे सबसे बडा जी एस एस फिडर छोटी सरवा आता है जहां बिजली कटौती के साथ बिजली की लुकाछिपी और आंखमिचौनी परेशानी का सबब बन चुकी है नतिजे मे बिते चार दिनो मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जल चुके है वहि नियमानुसार बिजली कटौती नही होने और मनमर्जी चलाने से उपभोक्ता और क्षेत्रवासी परेशान है छोटी सरवा क्षेत्र के ग्रामीणो ने बताया कि तीन दिन पहले बिजली अचानक फाल्ट होने से मयंक लालवानी पंखा ,मोबाइल चार्जर,सुरेंद्रसिंह सिसोदिया दो पंखे,सत्येंद्र जाटव एक पंखा ,पुरषोत्तम पंचाल दो पंखे जल गये वहिं बुधवार दिन मे फाल्ट होने से मयंक लालवानी के दो पंखे ,कलर टीवी और मोबाइल चार्जर जल गये ।ग्रामीणो ने बताया कि पूरे दिनभर मे सैंकडो बार बिजली का आना जाना होता है वहि रात मे इन दिनो रोजाना रात आठ बजे से रात बारह बजे तक बिजली कटौती होने से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है ग्रामीणो की मांग है कि दिन मे निर्बाध तरिके से सप्लाई की जावे और रात को हो रही अधिक कटौती को कम कर उपभोक्ताओ को राहत प्रदान की जाए ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र