बिजली कटौती और लुकाछिपी का खेल छोटी सरवा मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जले

 बिजली कटौती और लुकाछिपी का खेल 

छोटी सरवा मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जले


इन दिनो कोयले की कमी से पूरा प्रदेश बिजली संकट के दौर से गुजर रहा है शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मे दो से तीन घंटे बिजली कटौती की जा रही है जिससे भीषण गर्मी मे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है कुशलगढ उपखंड मे सबसे बडा जी एस एस फिडर छोटी सरवा आता है जहां बिजली कटौती के साथ बिजली की लुकाछिपी और आंखमिचौनी परेशानी का सबब बन चुकी है नतिजे मे बिते चार दिनो मे पांच उपभोक्ताओ के बिजली उपकरण जल चुके है वहि नियमानुसार बिजली कटौती नही होने और मनमर्जी चलाने से उपभोक्ता और क्षेत्रवासी परेशान है छोटी सरवा क्षेत्र के ग्रामीणो ने बताया कि तीन दिन पहले बिजली अचानक फाल्ट होने से मयंक लालवानी पंखा ,मोबाइल चार्जर,सुरेंद्रसिंह सिसोदिया दो पंखे,सत्येंद्र जाटव एक पंखा ,पुरषोत्तम पंचाल दो पंखे जल गये वहिं बुधवार दिन मे फाल्ट होने से मयंक लालवानी के दो पंखे ,कलर टीवी और मोबाइल चार्जर जल गये ।ग्रामीणो ने बताया कि पूरे दिनभर मे सैंकडो बार बिजली का आना जाना होता है वहि रात मे इन दिनो रोजाना रात आठ बजे से रात बारह बजे तक बिजली कटौती होने से आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है ग्रामीणो की मांग है कि दिन मे निर्बाध तरिके से सप्लाई की जावे और रात को हो रही अधिक कटौती को कम कर उपभोक्ताओ को राहत प्रदान की जाए ।

टिप्पणियाँ