लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान प्रारंभ*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के लिए एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान प्रारंभ*



*नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ द्वारा प्रदत परिंडे लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा लगाए जा रहे हैं।*


*कुमावत समाज के मुक्तिधाम में लगाए गए परिंडो मैं पानी डालने की जिम्मेदारी मुक्तिधाम के सेवक बीरबल ने ली*


*लक्ष्मणगढ़* आज सोमवार 23 मई 2022 को लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कुमावत समाज के मुक्तिधाम में परिंडे लगाकर एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया है *प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगर की पुरातन संस्था श्री ऋषि कुल विद्यापीठ द्वारा परिंडे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं और लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा पूरे शहर में परिंडे लगाए जाएंगे* हम सब मनुष्यों को इस चिलचिलाती भयंकर गर्मी के प्रकोप से बेजुबान पशु पक्षियों को बचाने के लिए एक व्यक्ति एक परिंडा अभियान में सहयोग करना चाहिए और अपने अपने घरों की छतों पर पेड़ों पर परिंडे अवश्य लगाने चाहिए, जिससे इन बेजुबानों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था हो सके और इस गर्मी में इन्हें कुछ राहत मिल सके। ट्रस्ट के द्वारा आगे भी इसी तरह परिंडे लगाए जाएंगे *जिस किसी भी सज्जन को पक्षियों के लिए पेड़ पर टांगने के परिंडे की आवश्यकता हो तो वह श्री ऋषि कुल विद्यापीठ में आकर या मेरे से संपर्क कर परिंडे प्राप्त कर सकता है।श्री ऋषि कुल विद्यापीठ द्वारा सभी प्रकार के परिंडे निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं* पूरे नगर में कहीं भी पक्षियों के लिए परिंडे की आवश्यकता हो तो मेरे से संपर्क करें या मुझे सूचना देने की कृपा करें ।परिंडा वही लगाया जाएगा जहां उस परिंडे में पानी डालने की जिम्मेदारी कोई व्यक्ति लेगा इस कार्यक्रम में प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, अमित सोनी, रमेश छिंछासवाला, प्रभारी नासिर तगाला एवं ट्रस्ट के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ