कुशलगढ़ श्री राम चरित्र मानस कथा गौ भक्त संत श्री रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में संपन्न होगी कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा वह कथा की व्यवस्थाओं को लेकर सर्व समाज दायित्व सौंपा*



 *कुशलगढ़  श्री राम चरित्र मानस कथा गौ भक्त संत श्री रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में संपन्न होगी कथा के पूर्व भव्य कलश यात्रा वह कथा की व्यवस्थाओं को लेकर सर्व समाज दायित्व सौंपा*


*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* 


कुशलगढ़: नौ दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा राम मंदिर पुनः निर्माण के निमित्त समिति के त्वावधान में आयोजन किया जा रहा है।भगवान राम के काम को करने के लिये हनुमान जी सदा लालायित रहते हैं।उसके लिए राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। दिनाँक 26 मई 2022 से 03 जून 2022 तक भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के निमित्त *गोसंत रघुवीर दास जी महाराज* के मुखारविंद से श्री राम चरित मानस कथा का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आज श्री राम मंदिर परिसर में  

मंदिर निर्माण समिति वह

 नगर के प्रमुख व्यापारी , गणमान्य नागरिक , यह बैठक

श्री रामकथा का आयोजन बैठक में कथा संपन्न कराने के लिए सभी सदस्य को जिम्मेदारी सौंपी। निर्णय लिया गया कि कथास्थल गांधी चौक को चयन किया गया। 26 मई को राम कथा की शुरुआत के पूर्व दोपहर तीन बजे कलश शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया।जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। हर समाज के प्रतिनिधियों को कलश यात्रा भव्य बनाने के लिए एवं आस पास के गांव से भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना को देखते हुए समिति द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस बार कलश यात्रा में पुरुष एवं महिला ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति दे उसका प्रयास किया जा रहा है। आज से शाम 5 बजे से हर वार्ड में मोहल्लों में कमिटी सदस्य कथा में आने का न्योता देंगे। महिला घर घर घुमकर तथा बैठके कर के विशाल कलश यात्रा में आने वाले का नाम रजिस्टर कर रहे है। कलश यात्रा निकाल ने कि पूर्व तैयारियां जोरों पर चल रही है। बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति एवं *रामकथा कमेटी के संरक्षक कैलाश राव* ने

बताया कि गो संत रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में कथा संपन्न होगी

राव ने कहा श्री राम की कथा तन मन और पवित्र कर उज्जवल करने के साथ-साथ जीवन शैली और आत्मा को नया रूप देती है

*समिति के अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अग्रवाल* कहा कि राम कथा भगवान श्री राम के चरित्र व गुणों की गाथा है इसके श्रवण,से तन मन प्रति हमेशा एक नवीनता का भाव बना रहता है

*नपा अध्यक्ष नितेश बैरागी* ने कहा कि भगवान राम की कथा से हमें त्याग और तपस्या की बातों का निरंतर श्रवण करते रहने से सुनने वाले के अंदर भी ऐसे ही महान गुणों का समावेश हो जाता है। 

बैठक में

 हेमेंद्र पंड्या, एडवोकेट हरेंद्र पाठक,पंकज एम दोशी,ललित गोलेछा, राजूभाई प्रजापत,प्रवीण त्रिवेदी,अरुण जोशी,राहुल पंड्या, अरुण जोशी सुनील शर्मा रोनक टेलर,,आशीष टेलर,सुखलाल,संजय पीठाया,पार्षद राहुल सोनी,दिनेश परिहार, महावीर कोठारी राहुल भोई शंकरलाल भोई, अनिल शर्मा, समाजसेवी महिला तिलोत्तमा पंड्या। वरिष्ठ शिक्षिका मधुबाला राव अंबिका पाठक दिव्या पंड्या,हेमलता पंड्या, शांति देवी पंचाल पिंकी सोनी अशोक जोशी,राहुल ,सुनील जोशी नागनाथ मंदिर,रमेश चौहान राजेश भाटिया ललित राठौड़,, सहित कमेटी सभी सदस्य उपस्थित थे

टिप्पणियाँ