पुलिस थाना विद्याधर नगर की त्वरित कार्रवाई दिनदहाड़े सरेआम मारपीट कर संगीन अप्रैल की वारदात का चंद घंटों में किया खुलासा
पोश एरिया में दिया था वारदात को अंजाम विद्याधर नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए या चंद घंटों में वारदात का खुलासा*
*अप्रहत के साथ सरेआम सड़क पर मारपीट कर किया था अपहरण रंजिश वस स्वयम के स्वार्थों की पूर्ति हेतु अपहरणकर्ताओं ने किया था व्यक्ति का अपहरण अपहरण की वारदात में उपयोग ली गई फॉर्च्यूनर गाड़ी की गई जब्त*
*पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अपहरण कर्ताओं ने फॉर्च्यूनर गाड़ी की नंबर प्लेट पर करी थी कांटा छाटी सीसीटीवी फुटेज और आमजन के सहयोग से मिली महत्वपूर्ण जानकारियां*
*आमजन द्वारा घटना की पुलिस को तुरंत दी गई सूचना से हुई वारदात के खुलासे में सहायक*
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर परिस देशमुख ने बताया कि दिनांक 28 को समय करीब 3:30 बजे विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में बियानी कॉलेज माल रोड से फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार चार से पांच पांच व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण कर ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अपहरण व्यक्ति को सकुशल बरामदगी एवं अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्री धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त शास्त्री नगर श्री महेंद्र कुमार गुप्ता की सुपर विजन में श्री वीरेंद्र पुलिस थाना अधिकारी पुलिस थाना विद्याधर नगर के नेतृत्व में हरिराम, राजवीर मदन सिंह एसआई , कांस्टेबल गिरधारी ,कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार ,कांस्टेबल मामराज ,कौशल ,चंदन ,अशोक व जीप चालक राजेंद्र प्रसाद , श्याम लाल थाना विधाधर नगर एवं कार्यालय पुलिस आयुक्त मनोज कुमार कॉन्स्टेबल तकनीकी सहायक की टीम गठित करने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अपहरणकर्ताओं की तलाश हेतु घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आम सूचना एकत्रित की और पीड़ित की मौके पर मिली मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया साथ ही राजस्थान पुलिस के राज को ऐप की मदद से मोटरसाइकिल मालिक के नंबर प्राप्त कर जानकारी प्राप्त की मिली जानकारी के अनुसार अपहरण व्यक्ति का नाम बाबूलाल मालूम चला टीम द्वारा तकनीकी आधार पर व्यक्ति की पहचान कर उनका पीछा कर गणेश नगर निवारू रोड से अपहरण कर्ताओ की गाड़ी ढूढ़ने में सफलता प्राप्त की वारदात के बाद बाबूलाल को लेकर गए जहां अपने एक अन्य साथी का इंतजार कर रहे होते है । अपह्रत व्यक्ति को मारपीट कर गाड़ी में डालकर सीटों के बीच में बैठा कर उसको प्रताड़ित कर रहे थे । अपहरण कर्ताओ से पूछताछ जारी है उक्त अपहरण की वारदात के संबंध में अप्रहत व्यक्ति के भाई द्वारा पुलिस थाना विद्याधर नगर जयपुर पर दर्ज कराई रिपोर्ट पर एफ आई आर दर्ज कर अनुसंधान जारी कर रखा है टीम द्वारा मात्र चंद घंटों में 6 लोगो को गिरफ्तार कर उपयोग में ली गई गाड़ी को जप्त करना सराहनीय कार्य है गिरफ्तार मुल्जिमो में एक व्यक्ति कानाराम यादव पुत्र प्रेमाराम यादव निवासी खेरवा की ढाणी पोस्ट गोविंदी थाना नावां जिला नागौर का है बाकी पांच निवासी है गांव केसरपुरा थाना मांगलियावास जिला अजमेर नरपत सिंह पुत्र स्वर्गीय भंवर सिंह जाति रावत , महेंद्र सिंह रावत पुत्र मांगू सिंह जाति रावत, हरि सिंह पुत्र स्वर्गीय बीरम सिंह जाति रावत , मला सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह जाति रावत ,लक्ष्मण सिंह पुत्र शीतल सिंह जाति रावत, यह सभी अपहरणकर्ता पुलिस की गिरफ्त में है और इनसे पूछताछ जारी है ।