खाटू श्याम जी मंदिर में आम जनों के दर्शन हो रहे हैं दुलव प्रशासन की अनदेखी के कारण मंदिर स्टाफ द्वारा बीच में करवाए जाते हैं दर्शन इसको रोकेगा कौन

 खाटू श्याम जी मैं मंदिर श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए आम भक्तों को कई घंटे लाइन में लगवा कर दर्शन दुर्लभ हो रहे हैं जबकि खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी द्वारा अपने परिचितों के माध्यम से दर्शन बीच में ही करवा दिए जाते हैं तथा आमजन लाइन में लगे रहते हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार खाटू श्याम मंदिर मैं दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को लंबी दूरी का चक्कर कटवा कर लाइनों में लगाकर दर्शन की व्यवस्था की गई लेकिन बीच में मंदिर स्टॉप गांव से लेकर अन्य कर्मचारियों द्वारा अपने मिलने वालों को बीच में ही रस्ता बनवा कर दर्शन के लिए निकाल दिया जाता है जबकि आम श्रद्धालु लाइन में लगने के बाद में ही कई घंटों तक दर्शन नहीं कर पाते हैं इस संबंध में प्रशासन द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण खाटू श्याम मंदिर स्टॉप अपनी मनमर्जी के मुताबिक अपने परिचितों के माध्यम से आम श्रद्धालुओं के बीच में से परिचितों को दर्शन करवाए जाते हैं जो कि एक आम श्रद्धालुओं के मुंह पर सीधा तमाचा है इस संबंध में कोई भी उच्च अधिकारी या प्रशासन द्वारा इस व्यवस्था को रोकने में नाकामयाब है


टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र