सेवा का पर्याय स्काउटिंग -शुक्ला पक्षियों के लिए लगाए परिंडे *स्टेट कमिश्नर शुक्ला का किया स्वागत*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*

 सेवा का पर्याय स्काउटिंग -शुक्ला 

पक्षियों के लिए लगाए परिंडे 

*स्टेट कमिश्नर शुक्ला का किया स्वागत*


 झुंझुनू ,25 मई, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर राजस्थान के हैड क्वार्टर स्टेट कमिश्नर अखिल शुक्ला के नवलगढ़ आगमन पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा एवं सी.ओ. स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।

 सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि अखिल शुक्ला के आगमन पर स्काउट संगठन की परंपरा के अनुसार संगठन का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर पोदार कॉलेज नवलगढ़ में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग सेवा का पर्याय है ।देश में बाढ़ ,भूकंप, अकाल ,कोविड जैसी आपदाओं के अवसर पर स्काउट गाइड, रोवर रेंजर्स द्वारा निस्वार्थ रूप से सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया जाता है। स्काउटिंग के माध्यम से बालक बालिकाओं में चरित्र निर्माण, देश प्रेम, आत्मविश्वास ,अनुशासन, भाईचारा परस्पर सहयोग, विश्व बंधुत्व की भावना का विकास होता है ।

इस अवसर पर अखिल शुक्ला ने जनवरी 2023 में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान में ऐसा भव्य आयोजन 66 वर्ष बाद हो रहा है, इसमें झुंझुनू जिले के स्काउट्स गाइड्स को सक्रियता से भाग लेना चाहिए।

 इस दौरान प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ में स्काउट गाइड संगठन की गतिविधियां बहुत अच्छी चल रही हैं ।एडीसी शर्मा ने झुंझुनू जिले की गतिविधियों के बारे में भी स्टेट कमिश्नर शुक्ला को अवगत कराया साथ ही आभार प्रकट किया। इस दौरान पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र सिंह ने कॉलेज में संचालित रोवरिंग गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर स्काउट महेश कालावत ने हैड क्वार्टर कमिश्नर अखिलेश शुक्ला को झुंझुनू जिले की स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में आवश्यक जानकारी दी।

 कार्यक्रम के दौरान हाल ही में राष्ट्रीय ट्रेनिंग सेंटर पचमढ़ी मध्य प्रदेश से हिमालय वुडवेज की योग्यता अर्जित करने वाले रोवर लीडर डॉ. संजय सैनी का हिमालय वुड बैज स्कार्फ पहनाकर प्रभारी कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक शर्मा तथा सीओ स्काउट महेश कालावत ने स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर जयपुर डॉक्टर ममता शुक्ला, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उदयपुरवाटी नंदलाल वर्मा, एसीबी महेंद्र सैनी, कार्तिक शुक्ला, प्रकाश कुमार, डॉ. संजय सैनी ,विक्की कुमार, स्काउटर रुक्मानंद खत्री, अनिल के सैनी, नवीन कुमार, उप प्राचार्य डॉ विनोद सैनी, डॉ राकेश जांगिड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

*महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट झुंझुनू*

टिप्पणियाँ