पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन के आधार हैं. गौरा
पुलिस थाना सामोद में 15 पौधे लगाए
तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
चौमू.ग्राम सामोद स्थित पुलिस थाना परिसर में रविवार को तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान ईटावा भोपजी के तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम में तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व पार्षद हनुमान गौरा ने कहा कि पेड़ पौधे मनुष्य के जीवन के आधार हैं मनुष्य को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए कार्यक्रम में पुलिस थाना प्रभारी पूजा पूनिया ने कहा कि युवाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए कार्यक्रम में तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय भारतीय ने बताया कि ग्राम ग्राम सामोद स्थित पुलिस थाना परिसर में 15 पौधे पौधे लगाए इस मौके पर तालाब वाले बालाजी सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय भारतीय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुभाष शर्मा पंचायत समिति सदस्य सोहन सबलानिया पूर्व शिक्षाविद हनुमान सिंह नांगल नवनीत विद्या मंदिर विद्यालय ईटावा भोपजी निदेशक महिपाल सिंह संस्थान सचिव प्रकाश पलसानिया संस्थान कोषाध्यक्ष सुभाष योगी सांवरमल जाखड़ सरवण बराला राकेश कुमावत नीरज गुर्जर राजकुमार बराला कालूराम कलवानिया प्रीतम सेन राकेश चौधरी विनोद कुमार मोहन बिराणिया भास्कर जांगिड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे