पुलिस मुठभेड़ में 25000 का वांछित इनामियां हुआ गिरफ्तार,एक बदमाश हुआ फरार।*

 *पुलिस मुठभेड़ में 25000 का वांछित इनामियां हुआ गिरफ्तार,एक बदमाश हुआ फरार।*




उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल स्कूल के पास देवी रोड पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान 25000/का इनामिया बदमाश भानू गिहार जो की कई जनपदों से वांछित चल रहा था, को पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार।

25 हजार के इनामिया से पुलिस की मुठभेड़।

पुलिस की गोली से घायल हुआ इनामी बदमाश,एक अन्य बदमाश फायरिंग करता हुआ मौके से हुआ फरार।

इनामी बदमाश ने भागते हुए पुलिसकर्मी पर भी दागी गोलियां

पुलिसकर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी 2 गोलियां, बाल बाल बचा पुलिसकर्मी।

इनामी बदमाश भानु गिहार के पैर में लगी गोली।

इनामिया बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं दर्जनों आपराधिक मुकद्दमे

जनपद मैनपुरी के अलावा प्रदेश भर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर दर्ज हैं मुकद्दमे।

पुलिस की SOG टीम और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही।

*मैनपुरी शहर कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़।*

पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश की पड़ी बाइक।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र