*श्रम मंत्री सत्यानंद भोग्ता और एसडीएम पहुंचे परसाही गांव*
*फूड प्वाइजनिंग से खोने वाले बच्चों के परिजनों से की मुलाकात*
*मंत्री सत्यानंद भोग्ता ने 50 हजार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की*
*मिक्सचर रिंग्स, डायमंड महाराजा और कुरकुरे के थोक विक्रेता के दुकान सील करने के निर्देश दिए*
*डायमंड रिंग्स और मिक्सचर कुरकुरे की खरीद बिक्री पर अगले आदेश तक रोक लगाने के आदेश एसडीएम को दिए*
*पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, खरवार भोग्ता समाज, झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने परिजन के घर जाकर ढांढस बंधाया*
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत की ग्राम कामता के टोला परसाही पहुंचे माननीय श्रम मंत्री सत्यानंद भोग्ता, एसडीएम शेखर कुमार,
फूड प्वाइजनिंग से खोने वाले बच्चों के दादा गोपी गंझु, दादी सुकुरमनी देवी व इसके परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की, इस संबंध में पुछताछ कर जानकारी हासिल किया, परिजनों ने बताया कि मिक्सचर रिंग्स, कुरकुरे व महाराजा खाने से हमारे बच्चों की मौत हुई है, हमारे बच्चों को इंसाफ दिलाया जाय इसपर मंत्री ने कहा कि जांच की जा रही है, दोषियों पर आवश्य कार्यवाई की जाएगी,
श्रम मंत्री सत्यानंद भोग्ता ने 50 हजार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की इसके लिए एसडीएम से परिजनों के एकाउंट नंबर उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं,
साथ ही उन्होंने मिक्सचर रिंग्स, महाराजा और कुरकुरे के थोक विक्रेता के दुकान सील करने, इसकी खरीद बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, एवं परिजनों को हर संभव सहायता करने के आदेश एसडीएम को दिया।
एसडीएम ने चंदवा शहर में खाद्य पदार्थों की दुकानों का निरीक्षण कर कई दुकानों को सील किया,
*उन्होंने की आर्थिक सहायता*
इधर खरवार भोग्ता समाज, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, झामुमो, कांग्रेस, व कांग्रेस सेवादल और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता की , साथ ही घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
गौरतलब हो की परसाही गांव में पैकेट बंद मिक्चर व रिंग्स कुरकुरे खाने से परसाही निवासी अनिल गंझु की पुत्री निधि कुमारी डेढ़ वर्ष की रविवार को मौत हो गई थी इसके दुसरी पुत्री आराध्या कुमारी 4 वर्ष है की बुधवार को रिम्स में अहले शुबह मौत हो गई।
*मौके पर ये थे उपस्थित*
थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, झारखंड कामगार यूनियन जिला अध्यक्ष प्रदीप गंझु, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष बाबर खान, खरवार भोग्ता समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रमन गंझु, जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंझु, प्रखंड अध्यक्ष राम बचनदेव गंझु, प्रकाश गंझु, कामेश्वर भोग्ता, रविन्द्र भोग्ता, दीपू गंझु, रवि शंकर गंझु, सतनारायण गंझु, महेश गंझु, मुन्ना गंझु, कुलेश्वर साव, राजु साव, प्रदीप साव, संजीवन भोगता, दिनेश गंझु, राकेश गंझु, प्रमोद साव, बालगोबिद गंझु, बरन गंझु, गुजरा गंझु, सुदेशी गंझु, लालु गंझु, मिंटु गंझु, रुपन भोग्ता, देवकुमार भोग्ता, महेंद्र गंझु, पिंटु गंझु, मुटू गंझु, भुखन गंझु, सहेंन्द्र गंझु, विशाल गंझु, भुवा गंझु, असफाक अंसारी सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।