*कुशलगढ़ जशस्वाधीनता के अमृत महोत्सव #स्वराज-75 के अन्तर्गत भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के साक्षी मानगढ़ धाम पर आगामी 03 जुलाई को विशाल वाहन रैली एवं धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।*
*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*
इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर
दिनाँक 12 जून प्रातःकाल 10:00 बजे मानगढ़ धाम स्थित सभागार में बाँसवाड़ा,सागवाड़ा, डूंगरपुर,गुजरात के महिसागर,पंचमहाल,दाहोद,संतरामपुर,नड़ियाद आदि के आयोजन समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में *वनवासी कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान रामचंद्र खराड़ी* ने प्रबोधन प्रदान करते हुए बताया कि मानगढ़ देश की स्वाधीनता संग्राम का साक्षी रहा है,पूज्य गोविन्द गुरु के मार्गदर्शन में आयोजित सभा पर आततायी फिरंगियों ने अंधाधुन गोलियों की बौछार कर लगभग 1500 से अधिक देशभक्तों की निर्मम हत्या कर दी,
उन *अनाम बलिदानियों को श्रद्धांजलि* स्वरूप स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान के वागड़ व गुजरात से 7500 वाहन रैली के रूप में पहुँच कर धर्मसभा में सम्मिलित होंगे।
बैठक के प्रारम्भ में बाँसवाड़ा के विभाग कार्यवाह अशोक सुथार ने आयोजन से संबंधित कार्य विभाजन किया।
आयोजन के विभाग संयोजक नरेंद्र भगत व सह संयोजक विष्णु बुनकर ने अब तक की तैयारियों की जानकारी प्रदान की।
नड़ियाद विभाग के विभाग सह कार्यवाह श्री........ ने गुजरात की तैयारियों की जानकारी प्रदान की।
बाँसवाड़ा,सागवाड़ा व डूंगरपुर से लगभग सभी गांवों से 03 जुलाई को वाहन रैली व धर्म सभा में आने वालों के पंजीयन एवं प्रवेश पत्र के साथ सूचना पत्रक निर्माण ,जगह -जगह चौकी निर्माण,स्वागत,जलपान,पेयजल,भोजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
विभाग प्रचारक बाँसवाड़ा ने बताया कि विशाल रैली में निम्न सावधानियां बताई- प्रत्येक दुपहिया वाहन पर केवल दो व्यक्ति ही बैठेंगे,चालक को हेलमेट अनिवार्य रहेगा,बिना प्रवेश पत्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा..साथ ही प्राथमिक चिकित्सा सामग्री हेतु बॉक्स,सूचनाएं प्रदान करने हेतु चौपहिया वाहन में ध्वनि विस्तार यन्त्र आदि आदि की सावचेतना रखने के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम की तैयारी बैठक में संघ के प्रान्त,विभाग,जिले व खण्ड के दायित्ववान कार्यकर्ताओं के अलावा विविध संगठनों के विभाग एवं जिले स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सनातन संस्कृति संवर्धन के वरिष्ठ प्रचारक मनफूलसिंह जी एवं सभी जिलों के जिला संघचालक सहित 250 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख ललित दवे ने प्रदान की।