चंदवा शहर शहर गांव गांव में पानी समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण* उप प्रमुख के दावेदार अयुब खान ने कहा *मोटर खराब रहने से शहर की जल आपूर्ति ठप*

 *चंदवा शहर शहर गांव गांव में पानी समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण*


उप प्रमुख के दावेदार अयुब खान ने कहा *मोटर खराब रहने से शहर की जल आपूर्ति ठप*



*बोदा के नदीटोला में चुआंड़ी की दुषित पानी से ग्रामीण बुझा रहे हैं प्यास, विभाग मौन*


चंदवा (लातेहार) प्रखंड मे पानी समस्या से ग्रामीणों को निजात नहीं मिल रही है, शहर और गांव में पानी समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं, शहर की जलापूर्ति योजना ठप पड़ी है मोटर के खराब रहने से वहीं बोदा ग्राम की नदीटोला में एक भी चापानल और कुआं नहीं होने के कारण टोले के ग्रामीण नदी की दुषित पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं, उप प्रमुख के दावेदार व सामाजिक कार्यकर्ता सह पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने बोदा ग्राम के नदी टोला से लौटकर कर बताया कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित शहरी जलापूर्ति के लिए लगे मशीन का मोटर करीब छः माह से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ है, इसके कारण शहर वासियों को जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, नतीजतन यह योजना शो पीस बनकर रह गया है,

शहर के लोगों के बीच जल की आपूर्ति नहीं होने के कारण कनेक्शन धारियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है, लाखों की लागत से तैयार योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है,

      वहीं बोदा पंचायत के ग्राम बोदा के नदीटोला में करीब 5 अनुसूचित जनजाति और 15 घर मुस्लिम परिवार निवास करते हैं, इस टोले में एक भी चापानल और कुआं नहीं है, इस टोला के लोग नदी में बनी चुआंड़ी के दूषित पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं, बरसात के समय बारिश का पानी चुआंड़ी में प्रवेश कर जाता है, जिससे इसका पानी गंदा और दूषित हो जाता है, इसी दूषित जल का सेवन करने को यहां के लोग विवश हैं, दूषित पानी भी दूर से ढोकर लाना पड़ता है, इससे महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है, 

सुकरा बारला, बुधराम बारला, मंगदली टोपनो, रमन बारला, सनीका बारला, सुनीता बारला, ललीता बारला, हीरा बारला, चिलगि बारला,

आयसा खातुन, लैलुन खातुन, मूनेजा खातुन, शाहनाज खातुन, रबीया खातुन, इसरत खातुन, अफसाना खातुन, रुकसाना खातुन, आफसाना प्रवीन, आसमा खातुन, हमीदा प्रवीन, रबीना खातुन, इंदु बारला, अख्तर अंसारी, नसीम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, मोसीम अंसारी, नजमुदीन अंसारी, सरातुन बीवी, मारुफ अंसारी, फारुक अंसारी, अब्बास अंसारी, सजाद अंसारी, अजाद अंसारी, एहसान अंसारी, अलताफ अंसारी, मकसुद अंसारी, इमरान,, अरबाज अंसारी, रईस अंसारी, सहादत अंसारी, आरिफ अंसारी

ने बताया कि इस टोले में सबसे अधिक परेशानी पानी के लिए महिलाओं को हो रही है, महिलाएं नदी में चुआंड़ी बनाकर उससे दूषित पानी का सेवन कर बिमार हो जाते हैं, इसी पानी को जानवर भी पीते हैं हम इंसान भी अपनी प्यास बुझाते हैं,

शाम को महिलाएं चुआंड़ी से पानी लाने नहीं जा पाती हैं, इससे पानी के बिना कभी कभी जैसे तैसे गुजारा करना पड़ रहा है, पानी समस्या कामता, अलौदिया समेत अन्य पंचायतों में बरकरार है, अयुब खान ने खराब पड़े मोटर को बदल उसे ठीक कर शहर की जलापूर्ति चालु करने, बोदा के नदीटोला में चापानल लगाने, प्रखंड क्षेत्र में खराब पड़े सभी चापानल और जलमीनार दुरूस्त कराने की मांग उपायुक्त महोदय अबु इमरान से किया है।

टिप्पणियाँ