लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने मनाया योग दिवस । किया योग कक्षा का शुभारंभ*

 *लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ ने मनाया योग दिवस । किया योग कक्षा का शुभारंभ*



*शरीर मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है योग - योग शिक्षक : डॉ ओम प्रकाश शर्मा*


*लक्ष्मणगढ़ : आज लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ एवं पतंजलि योग समिति लक्ष्मणगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस मनाया गया । प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि योग गुरु डॉ ओम प्रकाश शर्मा के सान्निध्य में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वाधान में योग दिवस के अवसर पर योग किया गया एवं योग कक्षा का शुभारंभ किया गया । योग गुरु डॉ ओम प्रकाश शर्मा द्वारा योग करवाया गया और योग कक्षा का शुभारंभ किया गया। कस्बे के वार्ड नं. 36 , स्टेशन रोड़ पर स्थित श्री गट्टे वाला बालाजी मंदिर परिसर में रोज सुबह 5:00 से 6:00 तक नियमित रूप से योग कक्षा लगाई जाएगी । आज से रोज सुबह योग गुरु के द्वारा निरंतर योग करवाया जाएगा ।* क्योंकि आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता मनुष्य का स्वास्थ्य है, धीरे-धीरे सभी प्राणियों का स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है । वैश्विक सतर पर हो रहे दूषित पर्यावरण की वजह से मनुष्य जीवन शारीरिक दृष्टि से बहुत प्रभावित हो रहा है । मनुष्य को यह अवसर मिलता है कि वह अपने स्वास्थ्य स्वयं खयाल रख सकता है जिसमें योग की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है । अगर शरीर को स्वस्थ एवं प्रसन्न रखना है तो नियमित योग करना आवश्यक है । *करो योग रहो निरोग योग* के द्वारा ही बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को प्रण लेना चाहिए कि रोज 1 घंटे की योग कक्षा अवश्य लूंगा और मेरे शरीर को स्वस्थ एवं रोग रहित बनाऊंगा । योग गुरु ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि धीरे योग्य कर के अपने शरीर को स्वस्थ बनाए और और लोगों को भी योग करने के लिए प्रेरित करें । शुरुआत के दो-चार दिनों में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन कुछ समय बाद सभी को योग करने के बहुत सारे फायदे होने लगेंगे । इसलिए आज के दिन सभी प्रण करेंगे कि रोज योग करेंगे और अपने स्वस्थ शरीर का निर्माण करेंगे । इस अवसर पर योग गुरु डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, रमेश छिंछासवाला, अमित सोनी, रमेश सोनी, प्रकाश गट्टेवाला, ओम प्रकाश वैद्य, नैतिक शर्मा तथा महिला शक्तियों में दुर्गा देवी, सरोज देवी, करिश्मा, दिव्या, मंजू देवी सहित अनेक योग प्रेमी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ