अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़*

 *अवैध तमंचा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़*




*तमंचा बनाने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*


सुभाष तिवारी लखनऊ



*कौशांबी* पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाकर तमंचा बेचने का कार्य करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाते उपकरणों सहित तीन तमंचा बरामद किया है पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध लिखा पढ़ी पुलिस ने जेल भेज दिया है


पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा द्वारा चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत थाना पश्चिम सरीरा प्रभारी भवानी सिंह यादव ने चक गुरैनी में छापा मारकर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है पुलिस ने मौके से निर्मित तीन तमंचा कारतूस और उपकरण बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपी तमंचा बनाते हुए गिरफ्तार किए गए है। गिरफ्तार अभियुक्त मोतीलाल पुत्र देशराज निवासी चक गुरैनी थाना पश्चिम सरीरा चंद्र भवन पुत्र उन्जीत निवासी चक गुरैनी तथा राजेश कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी चक गुरैनी थाना पश्चिम सरीरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तीनों अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचा छः जिंदा कारतूस बनाने के उपकरण हथौड़ी पंखा शमशी लोहा काटने की आरी ब्लेड लोहे की पाइप नाल पुलिस ने बरामद किया है। तीनों लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र