मिशन स्कूल का गरीब छात्रा चांदनी का नांक के अंदर मस्सा बढ़ने से जिवन खतरे में*

 *मिशन स्कूल का गरीब छात्रा चांदनी का नांक के अंदर मस्सा बढ़ने से जिवन खतरे में*



*ईलाज शर्जरी के लिए परिजनों के पास नहीं है पैसे, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार*


*उप प्रमुख के दावेदार अयुब खान ने गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की*


चंदवा (लातेहार) ग्राम चिरो के सरना टोली निवासी स्व0 सत्रुधन गंझु के 13 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की

नांक के अंदर मस्सा निकल जाने से उन्हें सांस लेने मे काफी दिक्कत हो रही है, उसके जिवन खतरे में है, यह छात्रा ख्रीस्त राजा मध्य विद्यालय चंदवा का छठी क्लास का छात्रा है,

कामता पंचायत से पंचायत समिति सदस्य एवं उप प्रमुख के दावेदार अयुब खान, बैजनाथ ठाकुर ने जानकारी मिलते ही गांव जाकर परिजनों से मुलाकात की, नांक के अंदर बढ़े हुए मस्सा के बारे तथा उससे हो रही परेशानी के बारे में जानकारी हासिल किया, उन्होंने बताया कि चांदनी कुमारी के पिता सत्रुधन गंझु की मौत पिछले वर्ष हो गई है, चांदनी कुमारी के नांक के अंदर करीब दो वर्ष से मस्सा है, पिता सत्रुधन गंझु की मौत के बाद मॉ बालो देवी पर पांच बच्चों की लालन पोषन की जिम्मेदारी आ गई है, चार बहन और एक भाई मे सबसे बड़ी चांदनी कुमारी ही है, मॉ मजदुरी कर जैसे तैसे बच्चों का पेट पाल रही है, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि बेटी का ईलाज कराएं कि बच्चों की दो वक्त की रोटी जुगाड़ करें, अभी चांदनी का ईलाज डॉ 0 अभिशेख कुमार पिस्का मोड़ ईटकी रोड रांची से एक वर्ष से चल रहा है,

डॉक्टरों ने आपरेशन कराने की सलाह दिया है, शर्जरी मे करीब एक लाख रुपए खर्च होने की बात डॉक्टर ने बताई है, मां बालो देवी व नाना गांधी गंझु ने बताया है कि चांदनी कुमारी के नांक के अंदर मस्सा निकलने से अचानक से सांस लेने में दिक्कत शुरू हो जाती है, कभी कभी नांक भी बंद हो जाती है, जिससे सांस लेने में भारी परेशानी होती है, मुंह से सांस लेना पड़ रहा है, मस्सा निकल जाने के कारण नाक में रुकावट आजाती है, मजबूरन मुंह से सांस लेना पड़ता है, मुंह से सांस लेने के कारण खाना पीने में काफी परेशानी होती है, सिर मे दर्द भी कभी कभी हो जाती है,

ईलाज शर्जरी के लिए परिजनों के पास नहीं है पैसे, गरीबी के कारण इसके माता और नाना नांक के अंदर बढ़े मस्सा की शर्जरी कराने से पुरी तरह असमर्थ हैं, परिजनों ने अपने बेटी चांदनी कुमारी के नांक में बढ़े मस्सा की ईलाज शर्जरी सरकारी खर्च पर कराने की गुहार उपायुक्त महोदय अबु इमरान से लगाई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र