*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
*कुशलगढ़ का राम मंदिर का निर्माण हो राम मंदिर से देश में कुशलगढ़ की पहचान बने रमिला खड़िया*
प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए ₹5करोड़ की स्वीकृति दिलाने में क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया के प्रयास से सरकार ने राशि स्वीकृत स्वीकृत कराने पर खड़िया का सम्मान समारोह
राम मंदिर परिसर में आयोजित या गया *समारोह में मुख्य अतिथि विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने संबोधित करते हुए कहा कि कुशलगढ़ का राम मंदिर भव्य बने राम मंदिर के नाम से कुशलगढ़ की पहचान बने यह हम लोगों का प्रयास करना होगा आज विभिन्न क्षेत्रों में मंदिर के नाम से क्षेत्र की पहचान बन रही हैं उसी प्रकार कुशलगढ़ की पहचान राम मंदिर से हो खड़िया ने कहा कि मेरे पति स्वर्गीय हुरतिग खड़िया ने भी सपना देखा कि राम मंदिर मंगलेश्वर महादेव नागनाथ महादेव का निर्माण हो
खड़िया ने कहा कि कुशलगढ़ की पहचान क्षेत्र में ही नहीं अपितु देश और भारत में बने
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का पुनर्निर्माण भूमि पूजन शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा साथी देवस्थान मंत्री शकुंतला जी रावत को लाकर किया जाएगा तो मंगलेश्वर महादेव को नागनाथ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अधिक अधिक राशि ली जाए
खड़िया रे कहा कि मंदिर निर्माण कमेटी और नगर के विभिन्न समाज के प्रमुखों की मीटिंग करा कर मंदिर के निर्माण में और भी कोई कार्य हो उसे पूरा कराने का प्रयास किया जाए और हम सब मिलकर कुशलगढ़ क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए कार्य करें आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया मैं एक सेवक बनकर क्षेत्र का विकास करने के लिए सदैव साथ हु
*सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हसमुखलाल सेट जिला आयोजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया मंदिर* *निर्माण कमेटी के सचिव एडवोकेट हरेंद्र पाठक नगर पालिका अध्यक्ष बबलू भाई मईडा नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी कांग्रेस* *ब्लॉक अध्यक्ष जयंतीलाल कव्वालियां पूर्व पालिकाध्यक्ष राघवेस चरपोटा पूर्व पालिका उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या* ने
कहां की विधायक रमिला खड़िया ने देवस्थान विभाग से 5 करोड़ रूपया राम मंदिर निर्माण के लिए स्वीकृत कराया है *खड़िया को युगो तक याद किया जाएगा* उनके यह प्रयास हमारे आस्था के केंद्र राम मंदिर के लिए किया गया है खड़िया की प्रशंसा की
प्राचीन राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होगा साथी मंगलेश्वर महादेव नागनाथ महादेव का भी पुनः निर्माण हुआ यह खड़िया का प्रयास से हम उन्हें क्षेत्रवासियों की ओर से बधाई देते हैं
कुशलगढ़ के 140 वर्ष निर्मित प्राचीन राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया के प्रयास से राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने कुशलगढ़ राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 5 करोड रुपए की सुकृति देने के बाद जयपुर से कुशलगढ़ लौटी विधायक रमिला खड़िया का रतलाम रोड पर भव्य स्वागत किया गया जहां फूल मालाओं से लादकर
,कर ढोल बाजे के साथ
नगर के विभिन्न मंडल राम मंदिर निर्माण समिति के कार्यकर्ता वह कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कार्यकर्ता जय श्री राम आदि के उद्घोष के साथ खड़िया का मालाओं से स्वागत जगह-जगह किया गया
रतलाम मार्ग से पैदल चलकर राम भक्तों के साथ राम मंदिर पहुंचने के पूर्व जगह-जगह खड़िया का स्वागत किया गया *जिला योजना समिति के सदस्य रजनीकांत खबरिया परिवार बैरागी परिवार* ने खड़िया को साल उड़ाई गई स्वागत का काफिला *केसरिया नाथ मंदिर* पहुंचा जहां क्षेत्र की खुशहाली की कामना की खड़िया ने इसके पश्चातराम प्राचीन राम मंदिर पहुंची जहां खड़िया ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान शंकर भगवान पूजा अर्चना कर आरती उतारी खुशहाली की कामना की
सभा में प्रमुख राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष उद्योगपति मुकेश अग्रवाल उपाध्यक्ष जनपद युवा नेता विजय सिंह खड़िया वरिष्ठ छगनलाल खड़िया राजकुमार प्रजापत उपाध्यक्ष कमलेश टेलर राजेश राठौड़ ललित राठौड़ विप्रो के हेमेंद्र पंड्या पार्षद नरेश गादिया महावीर कोठारी दीपेश पंचाल महेंद्र शाह शंकरलाल भोई दिनेश परिहार सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश पटेल रमेश तलेसरा कमलेश खेमसरा सुरेश गादिया राजेश लुणावत दीपक कच्छावा मनीष नेमा अशोक जोशी विपिन भट्ट अजय जोशी निरंजन बाग अरुण जोशी सुनील शर्मा दिव्या पंड्या हेमलता पंड्या विकास शर्मा नरेश त्रिवेदी लक्षकार ललित प्रजापत सहित प्रमुख लोगों ने स्वागत किया