माता पिता की सेवा और पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया।

 अजमेर संस्कृत भारती राजस्थान के संस्कृत प्रशिक्षण शिविर शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर अजमेर में आज जोधपुर प्रांत के प्रांत मंत्री श्री लीलाधर शर्मा ने भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों के बारे में विस्तार से बताते हुए सत्य ,अहिंसा ,धर्म ,दया, दान, त्याग, माता पिता की सेवा और पर्यावरण की सुरक्षा पर जोर दिया।


शिविर में पूरे राजस्थान से 90 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं 15 शिक्षक शिक्षण कार्य करवा रहे हैं इस सत्र में डॉ.तगसिंह राजपुरोहित ताराचंद रेपस्वाल मधुसूदन शर्मा,मीठालाल माली, लक्ष्मण सिंह गहलोत कैलाश सुथार, उदयन

श्रीमती अरुणा व्यास वैष्णवी,वेदिका,अणिमा,मोना पलक, भूमिका रेपस्वाल आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ