कुशलगढ़ श्रद्धा जागरण केंद्र अधिक से अधिक संचालित करने एवं धर्म की ध्वजा गांव के धनी मंदिर देवरो आदि पहुंचाने का संकल्प विजय सिंह देवदा*

 *कुशलगढ़  श्रद्धा जागरण केंद्र अधिक से अधिक संचालित करने एवं धर्म की ध्वजा गांव के धनी मंदिर देवरो आदि पहुंचाने का संकल्प विजय सिंह देवदा*



*ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*

स्थानीय राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के श्रद्धा जागरण प्रमुखों की बैठक महा ऋषि वाल्मीकि आश्रम मोर परिसर में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय सिंह देवड़ा ने की देवड़ा ने कहा कि हमारे धर्म की रक्षा करने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी श्रद्धा जागरण केंद्र अधिक से अधिक संचालित करने और धर्म की ध्वजा गांव में मंदिरों में देवरी में पहुंचाने का धर्म की जानकारी देने की योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता सामाजिक कृतियों विकृतियों का परिष्कार कर भेदभाव रहित समरस समाज की स्थापना के लिए प्रयासरत है

इस अवसर पर मुख्य वक्ता रमेश चंद्र चरपोटा भविष्य दीदी वाल्मीकि धाम की किरण के नर्सिंग गिरी महाराज ने कहा कि जहां हमारा धर्म मानव सेवा कल्याण के लिए है और हमें धर्म के लिए अपनी तन मन धन से कार्य कर समाज को संगठित करें धर्म की ध्वजा को जगह-जगह पिलाएं सत्ता जागरण केंद्र के माध्यम से धर्म की ध्वजा गांव गांव पहुंचे यह हमारा प्रयास होना चाहिए धर्म है तो हम हैं धर्म नहीं तो सब कुछ नहीं

इस अवसर पर देव गिरि महाराज कमल गिरी महाराज कैलाश गिरी मानहिगगिरी आनंद गिरि सावर गिरी कैलाश भगत बहादुर डामोर चतर सिंह भगत कैलाश भगत आदि मेड कोतवाल उपस्थित हुए संचालन व्यवस्था भाई वसुनिया ने किया आभार प्रदर्शन दुलेश्वर ने किया

टिप्पणियाँ
Popular posts
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र
चंदवा कस्तूरबा विद्यालय की एक बिमार छात्रा की मौत और एक छात्रा की रिम्स रेफर तथा 14 बिमार होने के बाद*,
चित्र
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
कुशलगढ़ राजस्थान रीट की परीक्षा के पूर्व चेकिंग के दौरान ब्राह्मण युवक की। जनेऊ निकालने पर सनाती हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज में रोष*
चित्र