कुशलगढ़ भारत माता के सच्चे सपूत महाराणा प्रताप थे कैलाश राव

 कुशलगढ़  भारत माता के सच्चे सपूत महाराणा प्रताप थे कैलाश राव


महाराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मैं जिला कुटुम प्रबंधन कैलाश राव ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत महाराणा प्रताप को याद करते हुए जिन्होंने कभी अपना धर्म और अपना अभिमान अकबर को नहीं दिया अपनी मातृभूमि के लिए आखरी सांस तक बहादुरी से लड़ते रहे जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजय अमर कर दिया 

मेवाड़ को जीतने के लिए अकबर ने भी सभी प्रयास किए महाराणा प्रताप ने अकबर की अधीनता को स्वीकार नहीं किया था उन्होंने कई वर्षों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष लोहा लिया अपने धर्म को बचाया ऐसे महान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हैं

इस अवसर पर उद्योगपति मुकेश अग्रवाल भरतकुमावत मनसुख गादिया राकेश कोठारी हर्षवर्धन पंड्या कमलेश टेलर तिलोत्तमा पंड्या दिव्या पंड्या मनीष नेमा वहीं दूसरी ओर ईश्वर लाल चुंडावत सागर सिंह भाटी नटवर सिंह राठौड़ संभू सिंह चौहान गुमान सिंह चुंडावत प्रमोद चुंडावत मनोज चौहान राजेंद्र सिंह पवार शुभम गोयल सम्राट सिंह झाला गजराज सिंह इंद्रजीत सिंह हर्ष गोयल राजपूत समाज के समाज जन उपस्थित थे

टिप्पणियाँ