*श्री गट्टेवाला बालाजी मंदिर का स्थापन दिवस मनाया*

 *श्री गट्टेवाला बालाजी मंदिर का स्थापन दिवस मनाया*       


             


*लछमनगढ़* स्थानीय वार्ड नं. 36 स्थित श्री गट्टेवाला बालाजी मंदिर का स्थापना दिवस बहुत हर्षोलास के साथ मनाया गया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रमेश छिंछासवाला ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: मंदिर में पं. श्री चौथमल दाधीच ने हवन करवाया जिसमें मुख्य यजमान मुकेश - राधिका चौधरी , जगदीश प्रसाद चौधरी , सरोज चौधरी , मुकुल चौधरी , स्वाति चौधरी , ऋचा रूपेश भुकानिया , सोनिया प्रहलाद जाजोदिया परिवार सहित मौजूद रहे । 


सायंकाल में पं. अमित पाराशर और जितेन्द्र शर्मा के द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया । जिसमें अनेक महिला शक्ति मौजूद रही । 


रात्री में किर्तन के समय चिरंजीलाल सैनी , जयकान्त खरादी , विनय तमोली , प्रेम शर्मा , सुरेश जोशी , प्रदीप पारीक , कन्हैया तमोली , पुनित पाराशर , मनीष सैन , दिनेश कुमावत , मक्खन सैनी , सुभाष पुजारी व अन्य ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुती दी । जिसमें बड़ी संख्या में वार्डवासी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे । 


मंदिर के पुजारी प्रकाश गट्टेवाला ने बताया कि मंदिर स्थापना 16 जून 1987 को की गई , जिसके तहत स्थापना के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मंदिर का भव्य श्रृँगार किया गया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कवर नगर मोनेटो धर्मशाला रोड पर अवैध निर्माण
चित्र
हर माता पिता कराएं बच्चों का नामकरण संस्कार -- पंडित शांति स्वरूप
चित्र
हमारे रसूल ने फरमाया है कि* *देश के प्रति वफादार रहें आमिल शेख हातिम भाई मनावर वाले*
चित्र
छाया रानी मैमोरियल सेवा समिति जयपुर ने रीट परीक्षार्थियों एवम उनके परिजनों हेतु निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा एवम जल, चाय व भोजन बूथ संचालित किया।*
चित्र
डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा वरिष्ठ चिकित्साधिकारी ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी श्रीमाधोपुर का सम्मान करते हुए श्री श्री १००८श्रीरामानुजाचार्य श्रीमद् जगद्गुरू लोहार्गल सूर्य पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य जी महाराज
चित्र