मानस की सबसे शक्तिशाली महिला थी कैकेयी : गौ संत श्री रघुवीर दास जी महाराज*

 *मानस की सबसे शक्तिशाली महिला थी कैकेयी : गौ संत श्री रघुवीर दास जी महाराज*




कुशलगढ़: राम मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में आयोजित गांधी चौक में संत श्री रघुवीर दास जी महराज के मुखारविंद से कथा रसपान कराते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय धर्म संस्कृति में भगवान राम आदर्श व्यक्तित्व के प्रतीक हैं। राम के आदर्श लक्ष्‌मण रेखा की उस मर्यादा के समान है जो लांघी तो अनर्थ ही अनर्थ और सीमा की मर्यादा में रहे तो खुशहाल और सुरक्षित जीवन। परिदृश्य अतीत का हो या वर्तमान का, जनमानस ने रामजी के आदर्शों को खूब समझा-परखा है, लेकिन भगवान राम की प्रासंगिकता को आज भी माना है। रामजी का पूरा जीवन आदर्शों, संघर्षों से भरा पड़ा है उसे अगर सामान्यजन अपना ले तो उसका जीवन स्वर्ग बन जाए। मानवता के उद्धार के लिए भगवान श्रीराम वन गए थे। उक्त विचार कस्बा स्थित गांधी चौक राम मंदिर के समीप नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आठवें दिन कथा व्यास पीठ से गौ संत रघुवीर दास महाराज ने कही। इस अवसर पर 

अयोध्या में राम के राजतिलक की तैयारी, कैकेयी के कोप भवन में प्रवेश, राजा दशरथ की मनुहार में दो वरदान, श्रीराम को वनवास , सीता, लक्ष्मण सहित राम का वन गमन के प्रसंग के माध्यम से रामायणकालीन पारिवारिक, सामाजिक व राजनीतिक मूल्यों को बताया।

भजन गायक कमल त्रिवेदी सोजत सीटी वाले,तबला वादक ओमप्रकाश जेठवा डूंगरपुर,बांसुरी वादक दिनेश दवे अरथूना,वायलिन वादक नाथूलाल प्रतापगढ़, कोरस नरेन्द्र आचार्य छीच संगीत से साथ दे रहे हैं।

आठवें दिन पोथी पूजन के मुख्य यजमान गौ रक्षा सेवा समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन पंड्या सपरिवार ने व्यास पीठ की आरती उतारी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,नपा उपाध्यक्ष नितेश बैरागी राजूभाई प्रजापत,दुर्गाशंकर शर्मा,हरेंद्र पाठक,हेमेंद्र पंड्या, ओमभाई सोनी, प्रवीण त्रिवेदी, दिलीप टेलर,मनीष नीमा, तिलोत्तमा पंड्या,ललिता सोनी निर्मला बैरागी,शांता पंचाल,अरुणा बैरागी,निर्मला बाग़, पदमा पंड्या,कमलेश टेलर,राहुल पंचाल, कांता अरोड़ा सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे

टिप्पणियाँ