मां आस्था एनजीओ के द्वारा योग कार्यक्रम आयोजित किया गया
।
नगर निगम जयपुर हेरिटेज द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित गोविंद देव जी जनता मार्केट स्थित आश्रय स्थल पर आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मां आस्था सेवा संस्था द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां आस्था एनजीओ नई दिल्ली के द्वारा योग गुरु आदित्य पारीक तथा गोविंद जी सोनी एवं कार्यकर्ताओं के दिशा निर्देशन में योग का विशेष प्रशिक्षण कराया गया कार्यक्रम में 60 से अधिक लोगों ने भाग लिया। लोकल लोग योग कार्यक्रम में बहुत लाभान्वित हुए और योग कार्यक्रम की बहुत तारीफ की। योग दिवस पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज के अधिकारी एवं मां आस्था के प्रबंधक, सुपरवाइजर, संचालक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। संस्था के सचिव संतोष कुमार झा ने बताया कि आगे भी अन्य इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सचिव संतोष कुमार झा जल्दी ही आधार कार्ड कैंप, हेल्थ चेकप, कैंप आयोजित कराने की बात कही है। मां आस्था के योग कार्यक्रम की खूब तारीफ हुई।