अभिरुचि शिविर में सीखा हुआ आएगा काम- भाटी*

 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*

 सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने किया निरीक्षण 

*अभिरुचि शिविर में सीखा हुआ आएगा काम- भाटी* 


आत्मनिर्भर बनाती है स्काउटिंग - भाटी *झुंझुनू 12, जून*, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग झुंझुनू द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन कला कौशल एवं अभिरुचि शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त बीकानेर संभाग मान महेंद्र सिंह भाटी ने औचक निरीक्षण कर दिए जा रहे प्रशिक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की । सी. ओ .स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड व शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कला कौशल प्रशिक्षण शिविर में अचानक ही सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्र सिंह भाटी पधारें एवं यहां संचालित विभिन्न ट्रेडों का अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर श्री भाटी ने नृत्य ,ब्यूटीपार्लर, मेहंदी, सिलाई वाद्ययंत्र, गीत संगीत, कंप्यूटर, स्पोकन इंग्लिश सहित संचालित विभिन्न ट्रेडो का अवलोकन कर प्रशन्नता जाहिर करते हुए कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से यहां पर बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है ताकि वह भविष्य जीवन के लिए अपने आप को जीविकोपार्जन के लिए तैयार कर सकें। इस दौरान भाटी ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन द्वारा राजस्थान प्रदेश में इसी तरीके से ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविरों का आयोजन प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एवं बहुत सारे ब्लॉक में भी आयोजित किए जा रहे हैं ।इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण देकर आज के युवक एवं युवतियों को सुयोग्य नागरिक के गुण प्रदान करते हुए अपने आप को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहे हैं। इस दौरान सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने मानमहेंद्र सिंह भाटी को शिविर में संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 250 से अधिक संभागी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं,तथा सोमवार को अभिरुचि शिविर में बालश्रम दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा *महेश कालावत सीओ स्काउट*

टिप्पणियाँ